Rahul Gandhi X post-
नई दिल्ली: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर वोट चोरी और वोटर लिस्ट से नाम हटाने के मुद्दे पर चुनाव आयोग को घेरा। शुक्रवार को उन्होंने कहा—
“चुनाव का चौकीदार जागता रहा, चोरी देखता रहा, चोरों को बचाता रहा।”
राहुल ने यह बयान देते हुए X (Twitter) पर एक वीडियो क्लिप भी साझा की। उन्होंने कैप्शन में लिखा—
“सुबह 4 बजे उठो, 36 सेकेंड में 2 वोटर मिटाओ, फिर सो जाओ… ऐसे भी हुई वोट चोरी!”
सुबह 4 बजे उठो,
36 सेकंड में 2 वोटर मिटाओ,
फिर सो जाओ – ऐसे भी हुई वोट चोरी!चुनाव का चौकीदार जागता रहा, चोरी देखता रहा, चोरों को बचाता रहा।#VoteChoriFactory pic.twitter.com/pLSKAXH1Eu
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 19, 2025
राहुल गांधी के आरोप
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को कहा था, “मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार लोकतंत्र को नष्ट करने वालों और वोट चोरों को बचा रहे हैं। राहुल ने कर्नाटक की आलंद विधानसभा सीट का उदाहरण देते हुए दावा किया कि वहां कांग्रेस समर्थकों के वोट योजनाबद्ध तरीके से हटाए गए।
राहुल ने दावा किया कि आलंद में जिन वोटर्स के नाम डिलीट किए गए उनको हटाने के लिए दूसरे राज्यों में ऑपरेट हो रहे मोबाइल नंबर का इस्तेमाल किया गया। राहुल ने प्रजेंटेशन में उनके नंबर भी बताए। गोदावाई के 12 पड़ोसी के नाम भी हैं, जिन्हें इन मोबाइल नंबर्स से डिलीट किया गया।
उधर, चुनाव आयोग ने राहुल के आरोपों को गलत और निराधार बताया था। कहा था कि कोई भी आम नागरिक ऑनलाइन किसी का भी वोट डिलीट नहीं कर सकता। किसी का वोट डिलीट करने से पहले संबंधित व्यक्ति को अपनी बात रखने का मौका दिया जाता है।
इससे पहले उन्होंने 7 अगस्त को मीडिया से बात की थी। कहा था कि चुनाव आयोग बीजेपी के साथ वोट चोरी कर रहा है।
BJP नेताओं का पलटवार
🔹 गिरिराज सिंह (केंद्रीय मंत्री):
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने शुक्रवार को राहुल के Gen-Z वाले बयान पर जवाब दिया। उन्होंने कहा, “राहुल गांधी फ्रस्ट्रेशन में हैं, हताशा में हैं। वे कभी नरेंद्र मोदी की नकल करेंगे, कभी Gen-Z की बात करेंगे। वे अर्बन नक्सल बनना चाहते हैं। भारत में अर्बन नक्सल के रूप में रिएक्ट करते हैं।” राहुल ने कहा था, “देश के Yuva, देश के Students , देश के Gen Z संविधान को बचाएंगे, लोकतंत्र की रक्षा करेंगे और वोट चोरी को रोकेंगे। मैं उनके साथ हमेशा खड़ा हूं।”
🔹 निशिकांत दुबे (सांसद):
सांसद निशिकांत दुबे ने कहा, “मैं आलंद चुनाव के पार्टी इन्चार्ज था, मुझे विश्वास था कि वह सीट भाजपा जीतेगी, क्योंकि कांग्रेस ने कभी वह सीट जीती ही नहीं थी। अगर वाकई वोट चोरी हुई है तो कांग्रेस को इलेक्शन कमीशन का धन्यवाद करना चाहिए, क्योंकि कांग्रेस ने आजादी के बाद पहली बार आलंद सीट जीती।”
🔹 देवेन्द्र फडणवीस (मुख्यमंत्री, महाराष्ट्र):
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने कहा, मैंने पहले ही कहा है कि ये वोट चोरी का मामला नहीं है। राहुल गांधी का दिमाग चोरी हो गया है और जब दिमाग चोरी हो जाता है। तो इसी प्रकार की बाते लोग करते हैं। राहुल की देश के संविधान के प्रति कोई आस्था नहीं है। देश के संविधान में तैयारी की हुई सारी व्यवस्थाओं को ये नकारते हैं। अब तो उन्होंने अपने शहरी माओवादी होने का सबूत भी दे दिया है। वह शहरी माओवादी वाली भाषा बोल रहे हैं कि Gen Z को आकर संवैधानिक सरकार को उल्ट देना चाहिए।
चुनाव आयोग का जवाब
चुनाव आयोग ने राहुल गांधी के आरोपों को गलत और निराधार बताया।
-
आयोग ने कहा कि “कोई भी आम नागरिक ऑनलाइन किसी का वोट डिलीट नहीं कर सकता। वोट हटाने से पहले संबंधित व्यक्ति को अपनी बात रखने का मौका दिया जाता है।”
बैकग्राउंड
-
राहुल गांधी पहले भी कई बार चुनाव आयोग पर पक्षपात और बीजेपी से मिलीभगत का आरोप लगा चुके हैं।
-
7 अगस्त को भी उन्होंने कहा था कि “चुनाव आयोग बीजेपी के साथ मिलकर वोट चोरी कर रहा है।”
