Rahul Gandhi Targets BJP -राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ की बीजेपी सरकार पर सीधा हमला बोला है। बस्तर जिले में 2,788 पट्टों का रिकॉर्ड लापता होने के मुद्दे पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोशल मीडिया से सरकार पर निशाना साधते हुए कई गंभीर आरोप लगाए।
भाजपा पर नए हथियार का आरोप

राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार बहुजनों और आदिवासियों के अधिकार छीनने की नई साजिश कर रही है। उन्होंने कहा – “काग़ज़ मिटाओ, अधिकार चुराओ’’ यही भाजपा का नया हथियार बन गया है। कहीं वोटर लिस्ट से दलितों और पिछड़ों के नाम काट दिए जाते हैं, तो कहीं आदिवासियों के वन अधिकार पट्टे ही ‘गायब’ कर दिए जाते हैं।
कांग्रेस नेता ने उदाहरण देते हुए कहा कि बस्तर में 2,788 पट्टों का रिकॉर्ड लापता हो गया है और राजनांदगांव में आधे से ज़्यादा पट्टे अचानक गायब हो गए हैं। राहुल का कहना है कि इस तरह प्रदेशभर में हजारों आदिवासी परिवारों के अधिकार छीनने का काम किया जा रहा है।
कांग्रेस ने बनाए कानून, भाजपा कर रही कमजोर
राहुल गांधी ने याद दिलाया कि यूपीए सरकार ने आदिवासियों के जल, जंगल और जमीन की रक्षा के लिए वन अधिकार अधिनियम बनाया था। लेकिन भाजपा इस कानून को कमजोर कर रही है और आदिवासियों का पहला हक छीन रही है। उन्होंने कहा कि यह केवल कागज़ों का खेल नहीं है बल्कि लाखों आदिवासी परिवारों के जीवन और भविष्य से खिलवाड़ है।
राहुल गांधी ने साफ कहा कि कांग्रेस ऐसा होने नहीं देगी। “आदिवासी इस देश के पहले मालिक हैं और उनके अधिकारों की रक्षा करना हमारा संकल्प है। भाजपा चाहे जितनी चालें चल ले, कांग्रेस आदिवासियों के साथ खड़ी रहेगी।”

सुनियोजित प्लानिंग का आरोप
कांग्रेस नेता का दावा है कि वन अधिकार पट्टों का रिकॉर्ड लापता होना केवल प्रशासनिक लापरवाही नहीं, बल्कि सुनियोजित राजनीतिक कदम है। पार्टी अब इसे लेकर राज्यभर में जनआंदोलन की तैयारी कर रही है।
राहुल गांधी के इस बयान के बाद छत्तीसगढ़ की राजनीति में नया विवाद खड़ा हो गया है। हालांकि, इस मामले पर बीजेपी की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।
