
Radhika Yadav Love Jihad Truth
Radhika Yadav Love Jihad Truth: ‘घर में घुटन महसूस होती थी…’ – बेस्ट फ्रेंड हिमांशिका सिंह का बड़ा खुलासा, लव जिहाद पर दी सफाई
गुरुग्राम। हरियाणा की युवा इंटरनेशनल टेनिस प्लेयर राधिका यादव की हत्या के बाद यह मामला लगातार गहराता जा रहा है। पिता दीपक यादव द्वारा अपनी ही बेटी की गोली मारकर हत्या किए जाने की वारदात के बाद अब राधिका की करीबी दोस्त हिमांशिका सिंह का एक वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वीडियो में हिमांशिका ने राधिका के पारिवारिक हालातों और मानसिक संघर्षों पर खुलकर बात की है। साथ ही उन्होंने ‘लव जिहाद’ के दावे को झूठा और बेबुनियाद बताया है।
“वो मेरी बेस्ट फ्रेंड थी, बहुत भोली और मासूम”
हिमांशिका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो जारी कर कहा,
“राधिका मेरी बेस्ट फ्रेंड थी। हम पिछले 8-10 साल से एक-दूसरे के बेहद करीब थे। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मुझे उसकी मौत को लेकर बोलना पड़ेगा।”
उन्होंने बताया कि राधिका एक बहुत ही सरल, दयालु और मेहनती लड़की थी, जो पिछले 18 वर्षों से टेनिस खेल रही थी। उसे फोटोग्राफी और म्यूजिक वीडियो शूट का बहुत शौक था।
“माता-पिता की सोच पुरानी थी, समाज के दबाव में रहते थे”

हिमांशिका के अनुसार,
“राधिका के माता-पिता बहुत ज्यादा रूढ़िवादी सोच वाले थे। वह हमेशा राधिका को रोकते-टोकते रहते थे। उसके हर कदम पर सवाल उठाते थे — वो किससे बात कर रही है, कहां जा रही है, कब लौटेगी।”
यह भी बताया गया कि राधिका को कई बार वीडियो कॉल पर यह दिखाना पड़ता था कि वह सिर्फ हिमांशिका से बात कर रही है। यहां तक कि उसकी टेनिस अकादमी घर से 15 मिनट की दूरी पर थी, फिर भी उसे एक निर्धारित समय पर घर लौटना अनिवार्य था।
“म्यूजिक वीडियो पिता ने खुद शूटिंग लोकेशन तक छोड़ा था”
हिमांशिका ने बताया कि राधिका की जो कमर्शियल वीडियो अब वायरल हो रही है, वह कोई आपत्तिजनक नहीं थी। वह वीडियो एक साल पहले शूट किया गया था और उसी शूट पर उसके पिता दीपक यादव उसे खुद लेकर गए थे। लेकिन समय के साथ उसके फोटोशूट और वीडियो शूट बंद करवा दिए गए, क्योंकि परिवार को ये सब पसंद नहीं था।
“लव जिहाद की बातें झूठी हैं, राधिका बहुत सधी हुई लड़की थी”
वायरल वीडियो में हिमांशिका ने ‘लव जिहाद’ के दावे को सिरे से नकारते हुए कहा:
“लोग लव जिहाद की बात कर रहे हैं, लेकिन किसी के पास कोई सबूत नहीं है। राधिका किसी से ज़्यादा बात नहीं करती थी। उसके घर में बहुत रोक-टोक थी, उसे हर वक्त दबाव में जीना पड़ता था।”
सवाल उठते हैं: क्या घर का दबाव और भावनात्मक घुटन हत्या की असली वजह?
इस केस में अब यह सवाल उठ रहा है कि क्या राधिका यादव की हत्या का कारण घर का मानसिक तनाव और पिता की कट्टर सोच थी? क्या लव जिहाद का मुद्दा केवल एक भ्रम है? राधिका की बेस्ट फ्रेंड की मानें तो यह मामला महिला स्वतंत्रता और व्यक्तिगत आज़ादी पर पाबंदी से जुड़ा है।
फिलहाल राधिका के पिता न्यायिक हिरासत में हैं और पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। अब पुलिस को इस दिशा में भी जांच करनी होगी कि क्या हत्या के पीछे मनोरोगीय, सामाजिक और भावनात्मक दबावों की भूमिका थी।
इन्हें भी देखे –
