
Principal posting controversy -धमतरी में स्कूल पर फिर लटका ताला: प्रधान पाठक की पुनः नियुक्ति से नाराज़ पालकों और छात्रों ने जताया विरोध
धमतरी, 22 जून 2025।
छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के वनांचल क्षेत्र बोकराबेड़ा माध्यमिक स्कूल में शिक्षा व्यवस्था एक बार फिर ठप हो गई है। प्रधान पाठक गिरीश जायसवाल की दोबारा पोस्टिंग से नाराज पालकों और ग्रामीणों ने स्कूल के मुख्य गेट पर फिर से तालाबंदी कर दी है।
यह दूसरी बार है जब एक सप्ताह के भीतर स्कूल में ताला जड़ा गया है। इससे पहले 16 जून को भी पालकों ने विरोध स्वरूप तालाबंदी की थी, लेकिन जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) के आश्वासन पर विरोध को अस्थायी रूप से खत्म कर दिया गया था।
छात्रों के साथ गेट पर धरने पर बैठे पालक
प्रदर्शन के दौरान छात्र-छात्राएं और उनके पालक स्कूल गेट के बाहर बैठे नजर आए। उनका आरोप है कि गिरीश जायसवाल के पूर्व कार्यकाल में बच्चों की पढ़ाई बुरी तरह प्रभावित हुई थी। ग्रामीणों द्वारा की गई कई शिकायतों के बावजूद उनकी फिर से नियुक्ति शिक्षा विभाग की अनदेखी को दर्शाती है।
ग्रामीणों की क्या है मुख्य मांग?
विरोध कर रहे पालकों की मांग है कि:
गिरीश जायसवाल को तत्काल प्रभाव से स्कूल से हटाया जाए।
किसी योग्य, संवेदनशील और शिक्षण के प्रति गंभीर प्रधान पाठक की नई नियुक्ति की जाए।
बच्चों की पढ़ाई को बाधित होने से रोका जाए।
शिक्षा विभाग की चुप्पी पर उठे सवाल
लगातार विरोध, धरना और तालाबंदी के बावजूद शिक्षा विभाग की निष्क्रियता और चुप्पी को लेकर पालकों में भारी नाराजगी है। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि अगर समय रहते कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया, तो विरोध आंदोलन का रूप ले सकता है।
इस घटना ने एक बार फिर शिक्षा व्यवस्था और प्रशासनिक जवाबदेही पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
इन्हें भी देखे –

5387w3