
President Invite Asmi Khare -Smart India Hackathon 2024 में कमाल करने वाली भिलाई की अस्मी खरे को राष्ट्रपति भवन से मिला विशेष निमंत्रण
भिलाई | छत्तीसगढ़ की प्रतिभाशाली बेटी अस्मी खरे (Asmi Khare) को स्वतंत्रता दिवस 2025 के अवसर पर राष्ट्रपति भवन में आयोजित होने वाले ‘एट होम’ स्वागत समारोह के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की ओर से आमंत्रण भेजा गया है। अस्मी को यह विशेष निमंत्रण Smart India Hackathon 2024 में अपनी टीम “Code Wizards” का नेतृत्व करते हुए देशभर में प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिए दिया गया है।
यह सम्मान उन चुनिंदा युवाओं को दिया जाता है जिन्होंने तकनीकी नवाचार और नेतृत्व क्षमता में देशभर में अलग पहचान बनाई है। इस वर्ष की हैकाथॉन प्रतियोगिता NIT श्रीनगर में आयोजित हुई थी, जहां अस्मी और उनकी टीम ने राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ठ प्रदर्शन किया।
बिना इंटरनेट के भी काम करने वाला GPS Attendance System तैयार किया
वर्तमान में अस्मी भिलाई इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (BIT), दुर्ग में कंप्यूटर साइंस की छात्रा हैं। उनकी टीम ने GAIL India के लिए एक Geo-location आधारित अटेंडेंस सिस्टम डेवलप किया है, जो बिना मानवीय हस्तक्षेप के उपस्थिति दर्ज करता है। खास बात यह है कि यह प्रणाली इंटरनेट की सीमित उपलब्धता वाले क्षेत्रों में भी ऑफलाइन मोड में काम करती है। साथ ही, यह ऐप आपात स्थिति में कर्मचारियों को तुरंत अलर्ट भेजने की सुविधा भी देता है।
टीम में शामिल हैं ये युवा टैलेंट्स:
इस विजेता टीम में अस्मी के साथ यशवर्धन सिंह, विपिन कुमार गौतम, प्रथम साहू, मयंक देशलहरा और जतिन कुंजाम शामिल रहे।
देश की श्रेष्ठ सात टीम लीडर्स में शामिल
अस्मी को इस खास उपलब्धि के लिए पूरे देश की शीर्ष 7 टीम लीडर्स में स्थान मिला है, जिन्हें राष्ट्रपति भवन में आमंत्रित किया गया है। यह उपलब्धि उनके लिए ही नहीं, बल्कि भिलाई और छत्तीसगढ़ के लिए भी गर्व का विषय है।
अस्मी का भावुक संदेश
राष्ट्रपति का निमंत्रण मिलने पर अस्मी ने कहा—
“यह मेरे जीवन का सबसे यादगार और गौरवपूर्ण पल है। मैं अपने शहर और राज्य का प्रतिनिधित्व कर पाकर गर्व महसूस कर रही हूं।”
परिवार भी गौरवान्वित
अस्मी, अनिल खरे और स्मिता खरे की पुत्री हैं। उन्होंने राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर कई तकनीकी प्रतियोगिताओं में पुरस्कार जीते हैं। अब देश की सर्वोच्च संस्था द्वारा सम्मानित किया जाना, उनके उज्जवल भविष्य की ओर बड़ा कदम है।