Prashant Kishor Statement on Bihar Muslims -बिहार विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नज़दीक आ रहे हैं, सियासी बयानबाज़ी तेज़ होती जा रही है। इसी बीच जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने एक पॉडकास्ट चर्चा के दौरान बिहार के मुसलमानों को संबोधित करते हुए कुरान की आयत का ज़िक्र किया।
प्रशांत किशोर ने कहा कि,
“बिहार के मुसलमान बीजेपी के डर से राजद को वोट करते हैं, जबकि मुसलमान कहते हैं कि हम अल्लाह के अलावा किसी से नहीं डरते।”
उन्होंने कहा कि इस्लाम में सियासत को लेकर जो बातें कही गई हैं, उन पर गौर करना चाहिए।
🔹 कुरान का हवाला देते हुए क्या कहा प्रशांत किशोर ने?
प्रशांत किशोर ने कहा,
“पैगंबर साहब ने कहा है कि जिस कौम को अपने रहनुमाओं की समझ न हो, उनके ऊपर जालिम हुक्मरान मुसल्लत कर दिए जाते हैं।”
उन्होंने आगे कहा,
“अगर आप कहते हैं कि आज के हुक्मरान जालिम हैं, तो इसका मतलब यह हुआ कि आपने खुद अपने रहनुमा गलत चुने हैं।”
🔹 ‘बीजेपी के डर से लालटेन को वोट कर रहे हैं’
PK ने कहा कि मुसलमान समाज अपने बच्चों की पढ़ाई और भविष्य को लेकर गंभीर नहीं है। उन्होंने कुरान की शुरुआती आयत “इक़रा” का ज़िक्र करते हुए कहा,
“जिस किताब की शुरुआत ही पढ़ने के हुक्म से होती है, वही कौम अपने बच्चों की शिक्षा को लेकर लापरवाह हो गई है।”
प्रशांत किशोर ने कहा कि यह अल्लाह का हुक्म है कि मुसलमान अपने बच्चों को इल्म दें और तरक्की की राह पर चलें। लेकिन बिहार में मुसलमान अब भी डर की राजनीति में फंसे हैं और उसी के आधार पर वोटिंग करते हैं।
🔹 चुनावी पृष्ठभूमि
बिहार में 2025 के विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियाँ अपने-अपने अभियान में जुटी हैं। जन सुराज पार्टी पहली बार इस चुनावी मैदान में उतरी है और प्रशांत किशोर लगातार अपने जनसंवाद यात्राओं और बयानों से चर्चा में बने हुए हैं।
