PM Oli Resignation -नेपाल में हिंसक प्रदर्शन, पीएम ओली ने दिया इस्तीफा
नेपाल में लगातार दूसरे दिन हिंसक प्रदर्शन के बीच प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने इस्तीफा दे दिया है। सोशल मीडिया बैन और भ्रष्टाचार के खिलाफ शुरू हुए इस आंदोलन में अब तक 19 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 400 से अधिक लोग घायल हैं।
संसद भवन में आगजनी, मंत्रियों ने भी छोड़ा पद
मंगलवार को प्रदर्शनकारी संसद भवन में घुस गए और आगजनी की। इससे पहले ओली सरकार के 4 मंत्रियों ने इस्तीफा दिया था, जिससे उन पर पद छोड़ने का दबाव और बढ़ गया।
प्रदर्शनकारियों ने पूर्व प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड, शेर बहादुर देउबा, पूर्व गृहमंत्री रमेश लेखक और संचार मंत्री पृथ्वी सुब्बा गुरुंग के घरों में भी आगजनी की।
नेपाल में हिंसक विरोध की 5 तस्वीरें…
1. संसद भवन

2. पीएम ओली का निजी आवास

3. राष्ट्रपति का निजी आवास

4. वित्त मंत्री को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

5. केपी शर्मा ओली सुरक्षित जगह शिफ्ट हुए

गठबंधन सरकार पर संकट
जुलाई 2024 से नेपाल में शेर बहादुर देउबा की नेपाली कांग्रेस (88 सीटें) और ओली की CPN (UML) (79 सीटें) की गठबंधन सरकार सत्ता में थी। अब गठबंधन टूटने का खतरा बढ़ गया है क्योंकि इस्तीफे अधिकतर नेपाली कांग्रेस के नेताओं ने दिए हैं।
3 अहम इमारतों पर कब्जा
काठमांडू में प्रदर्शनकारियों ने संसद भवन, सिंह दरबार और सर्वोच्च न्यायालय पर कब्जा कर लिया है। वहीं, सुप्रीम कोर्ट और अटॉर्नी जनरल ऑफिस में तोड़फोड़ की गई है।
पीएम ओली का इस्तीफा पत्र

ओली ने राष्ट्रपति को दिए अपने त्यागपत्र में लिखा –
“देश में व्याप्त असामान्य परिस्थितियों को देखते हुए मैंने संविधान के अनुच्छेद 77 (1) (ए) के तहत प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दिया है, ताकि देश में राजनीतिक समाधान का रास्ता निकले।”
राष्ट्रपति राम चंद्र पौडेल ने ओली का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है और आगे की रणनीति पर चर्चा शुरू की है।
अंतरिम सरकार का प्रस्ताव
पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. बाबूराम भट्टाराई ने आंदोलनकारी युवाओं को शामिल करते हुए अंतरिम सरकार बनाने का प्रस्ताव रखा है।
सीमा पर अलर्ट, भारत ने बढ़ाई चौकसी
नेपाल में हालात बिगड़ने के बाद भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। पश्चिम बंगाल के पनिटांकी बॉर्डर पर हाई अलर्ट है और अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
राष्ट्रपति आवास पर हमला
प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति पौडेल के निजी आवास के बाहर गोलीबारी और आगजनी की। हालात काबू से बाहर होने पर सुरक्षाकर्मियों को पीछे हटना पड़ा।
अन्य घटनाएं
-
पूर्व राजा ज्ञानेंद्र शाह ने युवाओं की हिंसा और जनहानि पर गहरी निराशा जताई।
-
नेपाली कांग्रेस महासचिव विश्वप्रकाश शर्मा और गगन कुमार थापा के घरों को भी आग के हवाले किया गया।
-
ओली केवल 1 साल 2 महीने ही सत्ता में रह पाए।
👉 निष्कर्ष:
नेपाल में भ्रष्टाचार और सोशल मीडिया बैन के खिलाफ शुरू हुआ आंदोलन अब राजनीतिक संकट में बदल गया है। पीएम ओली के इस्तीफे के बाद नेपाल में सत्ता का नया समीकरण तय करेगा कि देश किस दिशा में जाएगा।
