Tokyo: Prime Minister Narendra Modi addresses during the India-Japan Economic Forum in Tokyo, Japan, Friday, August 29, 2025. (Photo: IANS/PMO)
Pm Modi target Congress RJD over mother insult -PM मोदी बोले- कांग्रेस-RJD ने मेरी मां को गाली दी: यह देश की हर मां का अपमान, छठ मईया से माफी मांगें, जहां मिलें विरोध कीजिए
नई दिल्ली/पटना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि बिहार के दरभंगा में 27 अगस्त को राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान उनकी मां को गाली दी गई। यह गालियां सिर्फ मेरी मां को नहीं, बल्कि देश की हर मां, बहन और बेटी का अपमान हैं।
पीएम मोदी ने दिल्ली से बिहार की जनता को वर्चुअल संबोधन के दौरान कहा, “बिहार में जो कुछ हुआ, उसकी मैंने कल्पना नहीं की थी। कांग्रेस के मंच से मेरी मां को गालियां दी गईं। यह अपमान मुझे ही नहीं बल्कि पूरे देश को चोट पहुंचाने वाला है।”
मां के योगदान का जिक्र करते हुए भावुक हुए पीएम
अपने 36 मिनट के भाषण में प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी मां का आशीर्वाद ही उन्हें आज यहां तक लेकर आया।
उन्होंने कहा, “मैं गरीब परिवार से हूं। मैंने हर दिन देश के लिए काम किया। मेरी मां ने मुझे देश सेवा के लिए आशीर्वाद देकर भेजा था। वे अब इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन कांग्रेस-RJD ने उन्हें भी गालियां दीं।”
उन्होंने मां की सादगी और संघर्ष को याद करते हुए कहा कि बारिश के मौसम में वे छत ठीक करवाती थीं, बीमारी में भी काम करती रहती थीं और बच्चों के लिए पैसे बचाती थीं।
नामदारों को नहीं पच रही गरीब मां का बेटा पीएम
पीएम मोदी ने कहा कि नामदारों को यह बात हजम नहीं हो रही कि एक गरीब मां का बेटा आज प्रधानमंत्री की कुर्सी तक पहुंचा है।
उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस और आरजेडी बार-बार गालियां देकर अपनी नामदार वाली सोच को सामने लाते हैं।
उन्होंने कहा, “ये लोग सोने-चांदी के चम्मच लेकर पैदा हुए हैं। इन्हें लगता है कि सत्ता इनकी विरासत है। इसी वजह से ये गरीब मां के बेटे को अपमानित करते हैं।”
कांग्रेस-RJD से माफी की मांग
पीएम ने कहा कि कांग्रेस और RJD नेताओं को छठ मईया से माफी मांगनी चाहिए।
उन्होंने कहा, “20 दिन बाद नवरात्र शुरू होगी और उसके बाद छठ का पर्व आएगा। भारत की धरती ने मां का अपमान कभी बर्दाश्त नहीं किया है। बिहार के लोगों की जिम्मेदारी है कि इस अपमान का जवाब दें। जहां भी कांग्रेस-RJD के नेता जाएं, उनका विरोध करें और उनसे जवाब मांगें।”

कार्यक्रम में किया 105 करोड़ का ट्रांसफर
इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार राज्य जीविका निधि शाखा सहकारी संघ लिमिटेड के तहत महिलाओं के खातों में 105 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद थे।
सीएम नीतीश ने कहा कि राज्य सरकार ने महिलाओं के सशक्तिकरण पर हमेशा जोर दिया है। 2006 में जीविका योजना की शुरुआत की गई थी, जिसके जरिए महिलाओं के स्वंय सहायता समूह बनाए गए। अब इस योजना को और मजबूती दी जा रही है।

