PM Modi In Dhar-
धार (मध्यप्रदेश)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने 75वें जन्मदिन पर बुधवार को धार जिले में जनता को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि “ये नया भारत है, जो परमाणु धमकी से नहीं डरता। हमारे जवान घर में घुसकर मारते हैं। ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान घुटनों पर आ गया।”
पीएम ने लोगों से अपील की कि 22 सितंबर से GST दरें कम हो रही हैं, इसलिए स्वदेशी सामान खरीदकर इसका लाभ उठाएं। हर दुकान पर बोर्ड लगना चाहिए— “गर्व से कहो, ये स्वदेशी है।”
मोदी बोले- देश में बना सामान खरीदना ही विकसित भारत की राह
“आप जो भी खरीदें, वह भारत में ही बना होना चाहिए। उसमें पसीना किसी देशवासी का होना चाहिए।”
महात्मा गांधी ने स्वदेशी को आज़ादी का आंदोलन बनाया था, अब हमें इसे विकसित भारत आंदोलन बनाना है।
पीएम ने कहा कि दिवाली की मूर्तियां, सजावटी सामान, टीवी, फ्रिज या कोई भी घरेलू सामान खरीदते वक्त ये जरूर देखें कि वह Made in India हो।
पीएम मित्र पार्क से धार का नाम दुनिया के बाजार में चमकेगा
पीएम मोदी ने बदनावर तहसील के भैंसोला गांव में पीएम मित्र पार्क की आधारशिला रखी।
यहां कपास व रेशम उपलब्ध होगा, स्पिनिंग, प्रोसेसिंग और निर्यात यहीं से होगा।
“दुनिया के बाजार में मेरे धार का नाम चमकेगा।”
सरकार 5F विजन (Farm, Fiber, Factory, Fashion, Foreign) पर काम कर रही है।
माताओं–बहनों के जीवन को आसान बनाने पर फोकस
पीएम ने कहा—
स्वच्छ भारत, उज्जवला गैस, जल जीवन मिशन और आयुष्मान योजना ने महिलाओं का जीवन आसान किया है।
उन्होंने भाइयों से भी अपील की कि वे बहनों का स्वास्थ्य परीक्षण जरूर करवाएं।
प्रधानमंत्री मातृवंदना योजना से अब तक 4 करोड़ से ज्यादा गर्भवती महिलाओं को फायदा मिला है।
सिकलसेल स्क्रीनिंग का 1 करोड़वां कार्ड एमपी में वितरित
पीएम ने कहा- मध्यप्रदेश की धरती से एक और अभियान की चर्चा करना चाहता हूं। हमारे आदिवासी इलाकों में सिकलसेल एनीमिया एक बड़ा संकट है। हमारी सरकार आदिवासी भाई–बहनों को इस बीमारी से बचाने के लिए राष्ट्रीय मिशन चला रही है। इसकी शुरुआत हमने 2023 में शहडोल से की थी।
सिकलसेल स्क्रीनिंग का पहला कार्ड शहडोल में दिया था। आज एक करोड़वां कार्ड भी मध्यप्रदेश में दिया है। अब तक इस अभियान के तहत पूरे देश में पांच करोड़ से ज्यादा लोगों की स्क्रीनिंग हो चुकी है। इससे लाखों आदिवासियों का जीवन सुरक्षित हुआ है। ये काम आने वाली पीढ़ियों के लिए बहुत बड़ा आशीर्वाद बनने वाला है। जिनका जन्म नहीं हुआ है, हम उनके लिए काम कर रहे हैं। आज की पीढ़ी स्वस्थ हो जाएगी तो नई पीढ़ी सुरक्षित होगी।
2 करोड़ महिलाएं बनीं “लखपति दीदी”
मोदी ने बताया कि सरकार का फोकस महिलाओं को सशक्त बनाने पर है।
मुद्रा लोन से करोड़ों बहनें नए उद्योग लगा रही हैं।
अब तक 2 करोड़ महिलाएं लखपति दीदी बन चुकी हैं।
मोदी का जनता से भावुक संदेश
“गरीब की पीड़ा मेरी अपनी पीड़ा है। गरीब को सहारा मिले तो वह समुंदर भी पार कर जाता है।”
“मां-बहनें मुझे आशीर्वाद देती रही हैं, आपका रक्षा कवच ही मेरी सबसे बड़ी ताकत है।”
उन्होंने कहा— “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार और विकसित भारत का आधार है।”
प्रमुख बातें संक्षेप में
हर दुकान पर लगे बोर्ड— गर्व से कहो, ये स्वदेशी है
पीएम मित्र पार्क से धार का नाम दुनिया में चमकेगा
माताओं–बहनों के लिए स्वास्थ्य और योजनाओं पर फोकस
सिकलसेल स्क्रीनिंग का 1 करोड़वां कार्ड एमपी में वितरित
2 करोड़ महिलाएं बन चुकी हैं लखपति दीदी
स्वदेशी सामान खरीदकर GST कटौती का लाभ मिलेगा
