
PM Kisan Samman Nidhi Yojana
PM Kisan Samman Nidhi Yojana : जानिए वे किसान जिनकी अटक सकती है 20वीं किस्त, क्या आप भी इनमें शामिल हैं?
PM Kisan Samman Nidhi Yojana 20th Kist:
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत इस बार 20वीं किस्त जारी की जानी है। योजना से जुड़े करोड़ों किसानों को इसका बेसब्री से इंतजार है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ किसान ऐसे भी हैं जिन्हें यह किस्त नहीं मिल पाएगी? अगर आप भी इस योजना के लाभार्थी हैं, तो यह जानना बेहद जरूरी है कि आप इस बार किस्त से वंचित तो नहीं रह जाएंगे।
PM Kisan Samman Nidhi Yojana 20वीं किस्त की स्थिति और तिथि
सरकार पात्र किसानों को हर वर्ष तीन बार 2000-2000 रुपये की सहायता राशि देती है। इस बार 20वीं किस्त जारी होनी है, हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक तिथि की घोषणा नहीं की गई है। लेकिन किस्त जारी होने से पहले कुछ महत्वपूर्ण शर्तें पूरी करना अनिवार्य है।
इन किसानों की अटक सकती है 20वीं किस्त
🔸 1. जिन किसानों ने ई-केवाईसी (e-KYC) नहीं करवाई है
योजना के तहत किस्त पाने के लिए ई-केवाईसी सबसे जरूरी प्रक्रिया है। यदि आपने अभी तक ई-केवाईसी नहीं करवाई है, तो आपकी किस्त रुक सकती है।
कैसे करें e-KYC:
-
योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं
-
“e-KYC” सेक्शन में जाकर OTP वेरिफिकेशन या बायोमेट्रिक के माध्यम से प्रक्रिया पूरी करें
-
आप चाहें तो नजदीकी CSC सेंटर पर जाकर भी यह प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं
🔸 2. जिन किसानों ने भू-सत्यापन (Land Verification) नहीं कराया है
भू-सत्यापन यह सुनिश्चित करता है कि किसान के पास खेती योग्य भूमि है और वह पात्र है। यदि यह प्रक्रिया अधूरी है या की ही नहीं गई है, तो आपकी किस्त अटक सकती है।
🔸 3. जिनका बैंक खाता आधार से लिंक नहीं है
बैंक खाते से आधार लिंक न होने की स्थिति में DBT (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के माध्यम से पैसा आपके खाते में नहीं आ पाएगा।
🔸 4. जिनका DBT विकल्प बैंक खाते में सक्रिय नहीं है
सरकार किस्त की राशि सीधे DBT के माध्यम से भेजती है। यदि आपका DBT ऑप्शन बैंक में सक्रिय नहीं है, तो किस्त ट्रांसफर नहीं होगी।
क्या करें कि आपकी किस्त न रुके?
-
जल्द से जल्द e-KYC प्रक्रिया पूरी करें
-
भू-सत्यापन करवाएं
-
आधार को बैंक खाते से लिंक कराएं
-
बैंक में DBT विकल्प चालू कराएं
यदि ये सभी जरूरी प्रक्रियाएं आपने पूरी कर ली हैं, तो आपकी PM Kisan Samman Nidhi Yojana 20वीं किस्त मिलने में कोई रुकावट नहीं आएगी।
इन्हें भी देखे –
