PhysicsWallah IPO 2025: सेबी के पास जमा हुए ड्राफ्ट पेपर्स, 3,820 करोड़ रुपये का होगा इश्यू
PhysicsWallah IPO News: देश की अग्रणी एडटेक कंपनी फिजिक्सवाला (PhysicsWallah) जल्द ही शेयर बाजार में डेब्यू करने जा रही है। अलख पांडे (Alakh Pandey) और प्रतीक बूब की अगुवाई वाली इस कंपनी ने मार्केट रेगुलेटर SEBI के पास अपना अपडेटेड ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (UDRHP) जमा करा दिया है।
कितने का होगा IPO?
-
नए इक्विटी शेयर: ₹3,100 करोड़
-
ऑफर फॉर सेल (OFS): ₹720 करोड़
➡️ कुल मिलाकर आईपीओ का साइज ₹3,820 करोड़ होगा।
प्रोमोटर्स बेचेंगे हिस्सेदारी
-
कंपनी के दोनों प्रमोटर अलख पांडे और प्रतीक बूब OFS के जरिए ₹360 करोड़ के शेयर बेचेंगे।
-
फिलहाल, दोनों के पास कंपनी में 40.35%-40.35% हिस्सेदारी है।
छत्तीसगढ़ इनसाइड न्यूज़ के टेलीग्राम चैनल में एड होने के लिए क्लिक करे
कब मिला सेबी से अप्रूवल?
मार्च 2025 में PhysicsWallah ने प्री-फाइलिंग रूट के जरिए ड्राफ्ट पेपर दाखिल किया था। जुलाई 2025 में SEBI की मंजूरी मिलने के बाद अब कंपनी ने अपडेटेड DRHP जमा कराया है। यह गोपनीय प्री-फाइलिंग रूट भारतीय कंपनियों के बीच काफी लोकप्रिय हो रहा है।

पैसों का इस्तेमाल कहां होगा?
फिजिक्सवाला ने आईपीओ से मिलने वाले पैसों को कई बड़े प्रोजेक्ट्स में लगाने की योजना बनाई है:
-
₹460.5 करोड़ – नए ऑफलाइन और हाइब्रिड सेंटर्स बनाने में
-
₹548.3 करोड़ – मौजूदा सेंटर्स के लीज पेमेंट्स
-
₹47.2 करोड़ – जाइलम लर्निंग (Xylem Learning) में निवेश
-
₹33.7 करोड़ – उत्कर्ष क्लासेस एंड एडुटेक (लीज पेमेंट्स के लिए)
-
₹200.1 करोड़ – सर्वर और क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर
-
₹710 करोड़ – मार्केटिंग खर्च
-
₹26.5 करोड़ – उत्कर्ष क्लासेस में अतिरिक्त हिस्सेदारी खरीदने में
निवेशकों के लिए डिस्क्लेमर
शेयर बाजार में निवेश हमेशा जोखिम से जुड़ा होता है। यहां दी गई जानकारी सिर्फ सूचना के लिए है। निवेश का कोई भी फैसला लेने से पहले हमेशा वित्तीय सलाहकार से परामर्श लें।

