Site icon Chhattisgarh Inside News

pbks vs rcb: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पंजाब को 7 विकेट से हराया, कोहली ने तोड़ा वॉर्नर का रिकॉर्ड; अंक तालिका में भी उछाल

rcb

pbks vs rcb ipl 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के 37वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पंजाब किंग्स को उनके घर पर हरा दिया है। विराट कोहली ने इस मैच में आईपीएल का 67वां अर्धशतक जड़ा। उन्होंने डिवेड वॉर्नर के सर्वाधिक फिफ्टी का रिकॉर्ड तोड़ा है। कोहली इस मैच में 73 रन बनाकर नाबाद रहे।

बेंगलुरु के कप्तान रजत पाटीदार ने टॉस जीतकर पंजाब को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। पंजाब टीम ने 20 ओवर में छह विकेट गंवाकर 157 रन बनाए, लेकिन बेंगलुरु टीम ने 18.5 ओवर में तीन विकेट गंवाकर ही लक्ष्य हासिल कर लिया। बेंगलुरु टीम अब 10 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है। जबिक, पंजाब चौथे स्थान पर लुढ़क गई है।

पंजाब की तरफ से प्रभसिमरन सिंह ने सर्वाधिक ज्यादा 33 रन बनाए। उनके अलावा शशांक सिंह ने 33 गेंद में नाबाद 31 रन की पारी खेली। बेंगलुरु की तरफ से सुयश शर्मा और क्रुणाल पंड्या को 2-2 विकेट मिले।

इस मुकाबले में आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी थी। रजत ने कहा कि यह एक अच्छा विकेट है और इसमें ज़्यादा बदलाव नहीं होगा। हम मैदान पर ध्यान नहीं दे रहे, बस अच्छा खेलने पर फोकस है। रोमारियो शेफर्ड ने लियाम लिविंगस्टोन की जगह ली है। पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर ने प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया।

 

 

Exit mobile version