
Parliament Debate On Operation Sindoor -:लोकसभा में 28, राज्यसभा में 29 जुलाई को बहस, लगातार तीसरे दिन विपक्ष के हंगामे से नहीं चली कार्यवाही
नई दिल्ली, 23 जुलाई 2025 – संसद के मानसून सत्र में विपक्ष के हंगामे के चलते लगातार तीसरे दिन भी दोनों सदनों की कार्यवाही बाधित रही। सरकार द्वारा शुरू किए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर अब लोकसभा में 28 जुलाई और राज्यसभा में 29 जुलाई को चर्चा निर्धारित की गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दोनों सदनों में 16-16 घंटे की बहस का समय तय किया गया है।
सत्र की शुरुआत 21 जुलाई को हुई थी, लेकिन अब तक सदन की कार्यवाही ठीक से नहीं चल पाई है। ऑपरेशन सिंदूर के साथ ही बिहार में चल रहे वोटर वेरिफिकेशन की प्रक्रिया पर भी विपक्ष ने कड़ी आपत्ति जताई है।
राहुल गांधी ने लगाए गंभीर आरोप
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि सरकार एक तरफ ऑपरेशन सिंदूर को जारी बता रही है, जबकि पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इसे रुकवाने का दावा कर चुके हैं। “ट्रंप 25 बार कह चुके हैं कि उन्होंने सीजफायर कराया, लेकिन पीएम मोदी ने इस पर कुछ नहीं कहा। इससे संदेह पैदा होता है,” उन्होंने कहा।
लोकसभा में जोरदार हंगामा
बिहार में वोटर वेरिफिकेशन को लेकर भी सदन में हंगामा देखने को मिला। विपक्षी सांसदों ने नारेबाजी करते हुए वेल में प्रवेश किया और काले कपड़े लहराए। इस पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “सड़क जैसा व्यवहार संसद में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।” इसके बाद लोकसभा और राज्यसभा दोनों की कार्यवाही गुरुवार सुबह 11 बजे तक स्थगित कर दी गई।
फिर से स्थगित हुई कार्यवाही
दोपहर 2 बजे जैसे ही दोनों सदनों की कार्यवाही शुरू हुई, विपक्षी सांसदों ने फिर से हंगामा किया, जिससे एक बार फिर कार्यवाही को स्थगित करना पड़ा।
राहुल गांधी का बयान
राहुल गांधी ने कहा, “देश में चुनाव चोरी हो रहे हैं। महाराष्ट्र में किस तरह से मैच फिक्सिंग हुई, यह हमने सबको दिखाया। कर्नाटक की एक लोकसभा सीट पर हुई वोट चोरी की जांच की जा चुकी है, जिसे हम जल्द जनता के सामने रखेंगे।”
उन्होंने यह भी कहा कि बिहार में SIR योजना के नाम पर SC, ST, OBC और अल्पसंख्यकों के वोटों की चोरी हो रही है। “हम चुप नहीं बैठेंगे। INDIA गठबंधन संसद से लेकर सड़क तक जन अधिकार की लड़ाई लड़ेगा।”
इन्हें भी देखे –
- स्वच्छता सर्वेक्षण 2024-25 में नगर पंचायत नगरी की बड़ी छलांग, देशभर में हासिल किया 37वां स्थान
- छत्तीसगढ़ में जमीन की रजिस्ट्री पर नया कानून: 5 डिसमिल से कम भूमि की बिक्री पर रोक, नामांतरण प्रक्रिया होगी सरल
- उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का इस्तीफा: स्वास्थ्य कारण बताए, संसद सत्र में पद छोड़ने वाले पहले उपराष्ट्रपति
