
Pakistan Attack: पाकिस्तान का ड्रोन और मिसाइल हमला नाकाम, S-400 ने F-16 सहित सभी हमलों को रोका
पाकिस्तान ने लगातार दूसरे दिन गुरुवार रात भारत के खिलाफ ड्रोन और मिसाइल हमले किए, जिन्हें भारतीय वायु रक्षा प्रणाली S-400 ने पूरी तरह विफल कर दिया। पाकिस्तान की ओर से कश्मीर, पंजाब और राजस्थान के सीमावर्ती क्षेत्रों में गोलीबारी और हमले किए जा रहे हैं। इसी बीच भारत ने जम्मू सीमा पर एक पाकिस्तानी F-16 फाइटर जेट को मार गिराया है।
पाकिस्तानी आत्मघाती ड्रोन जम्मू एयरपोर्ट और पठानकोट एयरफोर्स स्टेशन को निशाना बना रहे थे, जिन्हें समय रहते भारतीय वायु रक्षा प्रणाली ने हवा में ही नष्ट कर दिया।
आरएसपुरा सेक्टर में पाकिस्तान की तरफ से भारी गोलाबारी जारी है। कुपवाड़ा और बारामूला जैसे LoC से सटे इलाकों में पाकिस्तानी सेना की ओर से भारी फायरिंग की जा रही है, जिसका भारतीय सेना पूरी मजबूती से जवाब दे रही है। आरएसपुरा, अरनिया, सांबा और सतवारी सेक्टर में पाकिस्तान ने कुल 8 मिसाइलें दागीं, जिन्हें भारतीय सुरक्षा बलों ने सफलतापूर्वक इंटरसेप्ट कर नष्ट कर दिया।
जम्मू एयरपोर्ट पर 8 मिसाइलें दागी गईं
पाकिस्तान ने एक साथ भारत के कई शहरों को निशाना बनाकर हमला करने की कोशिश की। जम्मू एयरपोर्ट को निशाना बनाकर पाकिस्तान की ओर से 8 मिसाइलें दागी गईं लेकिन एयर डिफेंस सिस्टम ने सभी मिसाइलों को ध्वस्त कर दिया। पठानकोट में भी पाकिस्तान की से हमले की नाकाम कोशिश की गई। वहीं जैसलमेर में पाकिस्तान की ओर से 70 मिसाइलें दागी गईं लेकिन सभी मिसाइलों को ध्वस्त कर दिया गया।
तीन राज्यों के 11 शहरों पर हमले का प्रयास
पाकिस्तान ने जिन क्षेत्रों को निशाना बनाने की कोशिश की, वे इस प्रकार हैं:
जम्मू-कश्मीर:
-
जम्मू
-
सांबा
-
केरन
-
तंगधार
-
करनाह
-
अखनूर
-
आरएसपुरा
-
अरनिया
पंजाब:
-
पठानकोट
राजस्थान:
-
जैसलमेर
-
पोकरण
इन इलाकों में पूर्ण ब्लैकआउट लागू
जम्मू-कश्मीर:
-
जम्मू
-
उधमपुर
-
किश्तवाड़
-
अखनूर
-
सांबा
-
श्रीनगर
-
अनंतनाग
राजस्थान:
-
बाड़मेर
-
बीकानेर
-
श्रीगंगानगर
पंजाब:
-
चंडीगढ़
-
जालंधर
-
अमृतसर
-
पठानकोट
गुजरात:
-
भुज
-
कच्छ
स्थानीय प्रशासन ने इन क्षेत्रों में नागरिकों से सतर्क रहने और सभी सुरक्षा निर्देशों का पालन करने की अपील की है। भारतीय सेना और वायु रक्षा इकाइयां उच्चतम सतर्कता पर हैं।
छत्तीसगढ़ Inside के वाट्सअप ग्रुप में एड होने के लिए क्लिक करे
Source -Dainik Bhaskar & India TV