
पहलगाम हमला:डिफेंस ऑपरेशन लाइव कवरेज बैन: पाकिस्तान से बढ़ते तनाव के बीच भारत सरकार ने सभी मीडिया चैनलों और प्लेटफॉर्म्स को सख्त निर्देश जारी किए हैं। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने रक्षा अभियानों और सुरक्षा बलों की गतिविधियों की लाइव रिपोर्टिंग पर पूरी तरह रोक लगा दी है। यह आदेश टीवी, डिजिटल मीडिया और सोशल मीडिया सहित सभी माध्यमों पर लागू रहेगा।
एडवाइजरी में क्या निर्देश दिए गए हैं?
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय (I&B) ने साफ किया है कि अब कोई भी मीडिया संस्थान सुरक्षा बलों के ऑपरेशन, रणनीति या मूवमेंट से जुड़ी रियल-टाइम जानकारी प्रसारित नहीं कर सकेगा। साथ ही ‘सूत्रों के हवाले से’ रिपोर्टिंग करने पर भी पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया गया है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, यह फैसला पिछले वर्षों में सुरक्षा अभियानों की लाइव कवरेज से हुए नुकसान को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। 26/11 मुंबई हमलों और पुलवामा हमले जैसी घटनाओं में लाइव कवरेज ने आतंकियों को रणनीतिक लाभ पहुंचाया था।
उल्लंघन पर होगी सख्त कार्रवाई
नए आदेश के मुताबिक, सुरक्षा अभियानों से संबंधित कोई भी जानकारी केवल सरकार द्वारा नियुक्त अधिकारियों के आधिकारिक बयानों के माध्यम से ही सार्वजनिक की जा सकेगी। मंत्रालय ने स्पष्ट कर दिया है कि नियमों का उल्लंघन करने वाले संस्थानों पर केबल टीवी नेटवर्क एक्ट के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।
मीडिया विशेषज्ञों ने इस कदम को राष्ट्रीय सुरक्षा के दृष्टिकोण से उचित बताया है। प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया ने भी इस फैसले का समर्थन करते हुए मीडिया से अपील की है कि वे राष्ट्रीय हितों को सर्वोपरि रखें।