
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने शुक्रवार को चेतावनी दी कि यदि भारत सिंधु समझौते का उल्लंघन कर सिंधु नदी पर कोई बांध या समान कोई संरचना बनाता है, तो पाकिस्तान “जवाबी कार्रवाई” करेगा। यह बयान जियो न्यूज ने प्रकाशित किया।
इसी बीच, बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के एक करीबी सूत्र ने सुझाव दिया कि अगर भारत पाकिस्तान पर आक्रमण करता है, तो ढाका को चीन के साथ मिलकर भारत के उत्तर-पूर्वी राज्यों पर नियंत्रण स्थापित करने का प्रयास करना चाहिए।
भारतीय सेना ने शनिवार को बताया कि 2–3 मई की रात पाकिस्तानी सेना ने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा, उरी और अखनूर सेक्टर में नियंत्रण रेखा (LoC) के पार से फायरिंग की, इस तरह लगातार नौ दिनों तक सीजफायर का उल्लंघन हुआ।
सोशल-मीडिया प्रतिबंध
-
पाकिस्तान के सूचना एवं प्रसारण मंत्री अताउल्लाह तरार का भारत में X (पूर्व में ट्विटर) खाता ब्लॉक कर दिया गया है, क्योंकि उन्होंने कथित भारतीय हमले का दावा किया था।
-
इससे पहले, शुक्रवार को भारत ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के आधिकारिक YouTube चैनल और Instagram अकाउंट पर रोक लगा दी थी।
पहलगाम हमला की पृष्ठभूमि
22 अप्रैल को पहलगाम की बायसरन घाटी में हुए आतंकी हमले में 26 पर्यटक शहीद हुए थे। तब से दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर है। प्रधानमंत्री मोदी ने सुरक्षाबलों को “पूरी छूट” देने की घोषणा की है।
ताज़ा राजनीतिक–आर्थिक कदम
-
भारत ने अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) से पाकिस्तान को दिए जाने वाले ऋण की समीक्षा का अनुरोध किया है।
-
30 अप्रैल से बंद वाघा बॉर्डर शुक्रवार को फिर खुलने पर 21 पाकिस्तानी नागरिक भारत से लौट सके।
भुट्टो का बयान
पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ज़रदारी ने स्वीकार किया कि “पाकिस्तान का आतंकवाद के साथ लंबा नाता रहा है”। यह टिप्पणी स्काई न्यूज़ द्वारा ख्वाजा आसिफ के हमले-बढ़ावे वाले बयान पर प्रतिक्रिया के रूप में आई।
पहलगाम जांच और सुरक्षा स्थिति
नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) व फोरेंसिक टीम शुक्रवार को बायसरन घाटी में पहुंची। खुफिया सूत्रों के मुताबिक, आत्मघाती हमले के पीछे के आतंकवादी अभी भी दक्षिण कश्मीर के घने जंगलों में छिपे हैं और उनके पास पर्याप्त राशन-पानी है।
चीन की मध्यस्थता की अपील
चीन के राजदूत जियांग जैडॉन्ग ने शुक्रवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से मुलाकात की। इस दौरान दोनों ने भारत-पाकिस्तान तनाव को बातचीत से हल करने पर जोर दिया, साथ ही जियांग ने बायसरन घाटी में हुए आतंकवादी हमले की निष्पक्ष जांच की मांग की।