
नगरी :22 अप्रैल को पहलगाम में पर्यटकों पर हुए कायराना हमले में 26 निर्दोष लोगों की जान चली गई थी। इस हमले में रायपुर के प्रसिद्ध कारोबारी दिनेश मिरानिया भी शहीद हो गए थे। इस नृशंस हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। देशभर में विरोध प्रदर्शन जारी हैं और आमजन सरकार से उम्मीद कर रहे हैं कि पाकिस्तान को इस नापाक हरकत का करारा जवाब दिया जाए।
इसी क्रम में नगरी में भी जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन के दौरान पाकिस्तान के झंडे को सड़कों पर चिपकाकर आक्रोश जताया गया। यह रैली नगरी नगर के मुख्य बस स्टैंड से शुरू होकर बजरंग चौक तक निकाली गई थी, जहां पाकिस्तान का पुतला दहन कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।