
ऑपरेशन सिंदूर: भारतीय सेना की कार्रवाई पर देश-विदेश में प्रतिक्रियाएं
भारत सरकार ने बयान जारी कर पुष्टि की है कि भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) में आतंकवादियों के ठिकानों को निशाना बनाया। बयान के अनुसार, यह हमला उन स्थानों पर किया गया जहां भारत पर आतंकी हमलों की योजना बनाई जाती थी और कई हमलों को अंजाम भी दिया गया।
सरकार के अनुसार, कुल 9 ठिकानों पर निशाना साधा गया। इस बीच, पाकिस्तान के सरकारी टेलीविजन चैनलों पर दावा किया गया कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान में तीन स्थानों पर मिसाइल हमले किए हैं। भारत में इस कार्रवाई को लेकर कई प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं।
सेना और सरकार की ओर से बयान
भारतीय सेना के प्रवक्ता ने कहा, “इंसाफ किया गया। जय हिन्द।” सेना की मीडिया शाखा ADGPI ने एक अन्य पोस्ट में लिखा, “पाकिस्तान ने भीमबर गली, पुंछ-राजौरी क्षेत्र में संघर्षविराम का उल्लंघन किया, जिसका भारतीय सेना ने सटीक जवाब दिया।”
एक अन्य संदेश में सेना ने संस्कृत श्लोक लिखा, “प्रहाराय सन्निहिता:, जयाय प्रशिक्षिता:” जिसका अर्थ है, “हमले के लिए तैयार, विजय के लिए प्रशिक्षित।”
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोशल मीडिया पर लिखा, “भारत माता की जय।” उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “जय हिन्द। जय हिन्द की सेना।” विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा कि आतंकवाद पर दुनिया को ‘ज़ीरो टॉलरेंस’ दिखाना चाहिए।
राजनीतिक प्रतिक्रियाएं
बीजेपी नेता शिवराज सिंह चौहान ने लिखा, “जय हिन्द की सेना को नमन।” जम्मू-कश्मीर के बीजेपी नेता अल्ताफ ठाकुर ने कहा, “ऑपरेशन सिंदूर भारत का एक निर्णायक कदम है। 9 स्थानों पर हमले किए गए हैं, जिससे कई आतंकी मारे गए हैं।”
जेडीयू के जी.एम. शाहीन ने इसे ‘सही समय पर लिया गया सही फैसला’ बताया और कहा कि सभी हमले आतंकी ठिकानों पर ही किए गए।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, “हमारी सेना की कार्रवाई पर गर्व है। भारत की नीति स्पष्ट है—आतंकवाद का खात्मा।”
राहुल गांधी ने लिखा, “हम अपनी सेना पर गर्व करते हैं। जय हिन्द।” जयराम रमेश ने कहा, “यह राष्ट्रीय हित में लिया गया कदम है। कांग्रेस सरकार के साथ खड़ी है।”
एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, “पाकिस्तानी आतंकी ढांचे को पूरी तरह तबाह करना चाहिए। जय हिन्द!” शशि थरूर ने ऑपरेशन को ‘सटीक और चतुर रणनीति’ बताया।
रणदीप सुरजेवाला ने रक्षा मंत्रालय के पोस्ट को साझा कर “जय हिन्द” लिखा, जबकि राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा, “देशवासी सेना के इस कदम के साथ हैं।”
शिवसेना (उद्धव गुट) की प्रियंका चतुर्वेदी ने लिखा, “हर माथे का सिंदूर मिटने नहीं देंगे। जय जवान, जय हिंदुस्तान।”
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, “हमें अपनी सेना पर गर्व है। 140 करोड़ भारतीय सेना के साथ खड़े हैं।” तेजस्वी यादव ने कहा, “जय हिंद, जय भारत। न आतंक रहे, न अलगाववाद।”
पाकिस्तान की प्रतिक्रिया
22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत के बाद से भारत-पाकिस्तान में तनाव बढ़ा है। इस बीच, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ ने कहा, “पाकिस्तान को जवाब देने का पूरा अधिकार है।”
पाक रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने आरोप लगाया कि भारत ने मस्जिदों और सिविल इलाकों को निशाना बनाया, जिसमें एक बच्चा और एक महिला की मौत हुई। उन्होंने कहा कि सात में से दो लक्ष्य कश्मीर में और पाँच पाकिस्तान में थे।
पाकिस्तान के सूचना मंत्री अताउल्लाह तरार ने आरोप लगाया कि भारत ने उनकी सीमा का उल्लंघन किया है।