NTPC Bilaspur Plant Accident-
बिलासपुर, 6 अगस्त 2025
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के सीपत स्थित NTPC प्लांट में बुधवार को बड़ा हादसा हो गया। यूनिट-5 में मेंटेनेंस के दौरान प्री-एयर हीटर प्लेटफॉर्म अचानक गिर गया। हादसे में 2 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 5 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
घायलों को सिम्स मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।
श्याम साहू की मौत, सभी मजदूर गिर पड़े नीचे

प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतकों में से एक मजदूर का नाम श्याम साहू है, जो सीपत थाना क्षेत्र के पोड़ी गांव का रहने वाला था। हादसे के समय सभी मजदूर प्री-एयर हीटर प्लेटफॉर्म पर काम कर रहे थे, तभी अचानक प्लेटफॉर्म का संतुलन बिगड़ गया और सभी मजदूर नीचे गिर गए।
घटना की सूचना मिलते ही सीपत पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई है।

NTPC प्रबंधन अब तक चुप, कोई आधिकारिक बयान नहीं
हादसे के कई घंटे बीत जाने के बावजूद NTPC प्रबंधन की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। न ही मृतकों और घायलों के बारे में स्पष्ट जानकारी साझा की गई है।
यह चुप्पी कंपनी की सुरक्षा मानकों पर सवाल खड़े कर रही है, क्योंकि पहले भी ऐसे हादसे हो चुके हैं।
NTPC प्लांट में पहले भी हुए हादसे
फरवरी 2019:
सीपत स्थित NTPC प्लांट में बॉयलर बॉटम में मेंटेनेंस के दौरान DGM सहित 9 कर्मचारी करीब 20 फीट ऊंचाई से गिर गए थे। सौभाग्य से पानी में गिरने से कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन DGM गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
अगस्त 2014:
कोरबा NTPC पावर प्लांट की 7 नंबर यूनिट में बॉयलर पाइप फटने से दो इंजीनियर समेत 8 कर्मचारी झुलस गए थे। सभी को पहले NTPC अस्पताल और फिर बिलासपुर के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
सुरक्षा मानकों पर फिर उठे सवाल
लगातार हो रही दुर्घटनाएं यह दर्शाती हैं कि NTPC जैसे राष्ट्रीय स्तर के संस्थानों में सेफ्टी ऑडिट और वर्कर सुरक्षा की अनदेखी हो रही है। मजदूरों के संगठन और परिवार वालों ने मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।
