No Entrance Exam For BA-B-Ed BSc-B.Ed Admission -छत्तीसगढ़ में BA-B.Ed और BSc-B.Ed एडमिशन के लिए इस बार एंट्रेंस एग्जाम नहीं होगा। SCERT की देरी के कारण व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम) ने परीक्षा आयोजित करने से मना कर दिया है। अब इन कोर्स में दाखिले 12वीं कक्षा के अंकों के आधार पर सीधे दिए जाएंगे।
SCERT की लेटलतीफी बनी वजह
राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (SCERT) को इन दोनों कोर्स का नाम बदलकर व्यापम को एंट्रेंस परीक्षा के लिए प्रस्ताव भेजना था। लेकिन धीमी कार्यप्रणाली के चलते यह प्रक्रिया समय पर पूरी नहीं हो पाई। जब तक प्रस्ताव भेजा गया, तब तक व्यापम ने समय की कमी का हवाला देकर परीक्षा कराने से इंकार कर दिया।

एडमिशन प्रोसेस में बदलाव
-
एडमिशन एक ही चरण में पूरे होंगे, केवल एक बार मेरिट लिस्ट जारी होगी।
-
कॉलेज अपने स्तर पर एडमिशन देंगे, लेकिन चयन सूची SCERT को सौंपनी होगी।
-
प्रवेश पूरी तरह 12वीं के अंकों पर आधारित रहेगा।
सिर्फ 250 सीटें, 4 कॉलेजों में उपलब्ध
प्रदेश में BA-B.Ed के लिए 100 और BSc-B.Ed के लिए 150 सीटें ही हैं, जो केवल चार कॉलेजों में उपलब्ध हैं।
B.Ed और D.El.Ed की काउंसलिंग डेट लंबित
B.Ed और D.El.Ed में प्रवेश के लिए व्यापम परीक्षा ले चुका है और परिणाम घोषित भी हो चुके हैं, लेकिन SCERT अब तक काउंसलिंग शेड्यूल जारी नहीं कर सका है।
अगला सत्र उच्च शिक्षा विभाग के अधीन
अगले शैक्षणिक सत्र से BA-B.Ed और BSc-B.Ed कोर्स को उच्च शिक्षा विभाग के अधीन लाने की तैयारी चल रही है। फिलहाल, SCERT के अधीन रहकर ही यह एडमिशन प्रक्रिया पूरी होगी।
Source –Dainik Bhaskar
