New road viral video -इंदौर: नशे में धुत शख्स ने नई बनी सड़क पर चलाई बाइक, वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक नशे में धुत युवक अपनी मोटरसाइकिल ताज़ा बनी सड़क पर तेज रफ्तार से दौड़ा देता है। यह सड़क अभी पूरी तरह सूखी भी नहीं थी, लेकिन बाइक गुजरने से उस पर टायर के गहरे निशान पड़ गए और पूरी सड़क खराब हो गई।
भारत में वैसे ही खराब सड़कों की वजह से हर साल हजारों एक्सीडेंट होते हैं। लेकिन यह वीडियो देखकर लोग और ज्यादा नाराज़ हैं। यूजर्स का कहना है कि जब सड़कें मुश्किल से बनती हैं, तो कुछ गैर-जिम्मेदार लोग इन्हें बर्बाद कर देते हैं।
ठेकेदार सड़क बनाकर एक तरफ हुआ और गीली सड़क पर एक नशेबाज़ मोटरसाइकिल लेकर उसे ख़राब करता चला गया। यह देश चुनौतियों से नहीं, चुटियों से परेशान है। pic.twitter.com/mnHunLOj0e
— 𝙼𝚛 𝚃𝚢𝚊𝚐𝚒 (@mktyaggi) October 1, 2025
📹 वीडियो में क्या दिखा?
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (ट्विटर) पर @𝙼𝚛 𝚃𝚢𝚊𝚐𝚒 नाम के अकाउंट से यह वीडियो शेयर किया गया। वीडियो में साफ दिखाई देता है कि युवक तेज रफ्तार से नई सड़क पर बाइक निकाल देता है। बाइक चालक पूरी तरह नशे की हालत में नजर आता है।
जैसे ही वीडियो वायरल हुआ, लोगों ने बाइक का नंबर नोट कर लिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक यह मामला इंदौर का बताया जा रहा है। बाइक का मालिक मोहम्मद जब्बार नामक व्यक्ति बताया गया है और उसका इंश्योरेंस भी समाप्त हो चुका है।
😡 सोशल मीडिया पर गुस्सा
वीडियो सामने आने के बाद यूजर्स ने गुस्सा जाहिर किया और सख्त कार्रवाई की मांग की।
एक यूजर ने लिखा – “नशे में गाड़ी चलाना सीधा सड़क सुरक्षा के खिलाफ अपराध है।”
दूसरे ने कहा – “देश में पहले ही सड़कें सही से नहीं बनती, और जब बनती हैं तो कुछ लोग उन्हें खराब कर देते हैं।”
वहीं एक यूजर ने वीडियो बनाने वाले पर गुस्सा जाहिर करते हुए लिखा – “इस तरह वीडियो बनाने से अच्छा उस शख्स को रोकना चाहिए था।”
👉 इस घटना ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा और जिम्मेदारी पर सवाल खड़े कर दिए हैं। लोग मांग कर रहे हैं कि ऐसे लोगों पर तुरंत केस दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जाए।
