Nagri samagra bal netra suraksha abhiyan-
नगरी। स्कूली बच्चों में दृष्टि दोष शैक्षणिक उपलब्धि और जीवन की गुणवत्ता पर प्रतिकूल प्रभाव डालता है। इसी वजह से बच्चों के उचित विकास को ध्यान में रखते हुए राष्ट्रीय अंधत्व निवारण एवं अल्प दृष्टि नियंत्रण कार्यक्रम तथा छत्तीसगढ़ राज्य के रजत जयंती वर्ष के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग ने विशेष पहल की है।
समग्र बाल नेत्र सुरक्षा अभियान की शुरुआत
दिनांक 2 सितम्बर 2025 से 17 अक्टूबर 2025 तक माध्यमिक विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों के लिए “समग्र बाल नेत्र सुरक्षा अभियान” चलाया जाएगा। इस दौरान बच्चों का नेत्र परीक्षण कर मौके पर ही आवश्यकतानुसार उपचार, परामर्श और रेफरल किया जाएगा। इसके साथ ही 10 से 17 अक्टूबर 2025 के बीच जरूरतमंद बच्चों को निशुल्क चश्मा वितरित किया जाएगा।
सिविल अस्पताल नगरी से शुभारंभ
अभियान का शुभारंभ 2 सितम्बर 2025 को सिविल अस्पताल नगरी में हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष श्री बलजी छाबड़ा थे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री शंकर देव (सभापति स्वास्थ्य नप नगरी) और श्री निषाद (सभापति लोक निर्माण विभाग) उपस्थित रहे।
तीनों अतिथियों ने जनता से अपील की कि वे अपने बच्चों का नेत्र परीक्षण अवश्य कराएं और नेत्रदान के लिए भी आगे आएं। इसी दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष बलजी छाबड़ा और अन्य अतिथियों ने स्वयं नेत्रदान प्रपत्र भरकर अपनी सहमति पत्र स्वास्थ्य विभाग को सौंपा।
अभियान को लेकर विभागीय सहयोग
कार्यक्रम की अध्यक्षता डा. ए.के. नेताम (बीएमओ नगरी) ने की। उन्होंने अभियान के उद्देश्य, प्रक्रिया और टीम के कार्यों की विस्तृत जानकारी दी और सर्वे टीम को शुभकामनाएं दीं।
शिक्षा विभाग की ओर से उपस्थित श्रीमती महेश्वरी ध्रुव (ABEO) ने भी पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।

नेत्र सहायक अधिकारियों को हरी झंडी
कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों और अधिकारियों ने नेत्रदान के महत्व पर बल दिया। इसके बाद नेत्र सहायक अधिकारियों को तिलक व पुष्प गुच्छा भेंट कर फील्ड सर्वे के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
अभियान में नेत्र सहायक अधिकारी श्री योगेंद्र बोरझा, श्री राकेश साहू, श्री हरिशंकर साहू और श्रीमती सुमति साहू भी उपस्थित रहे।

