Nagri Accident News -नगरी बस स्टैंड पर शुक्रवार शाम 7:45 बजे एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। दो तेज रफ्तार स्कूटी आपस में टकरा गईं, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों स्कूटी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं।
हादसे में दो लोग घायल हो गए, जिनमें से एक व्यक्ति मौके पर ही बेहोश हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, एक स्कूटी पर एक नाबालिग भी सवार था, जो हादसे में बाल-बाल बच गया और उसे कोई गंभीर चोट नहीं आई।


मौके पर मौजूद लोगों और एक पुलिस कर्मी की मदद से घायलों को तुरंत पास के अस्पताल पहुंचाया गया। स्कूटी की हालत देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि दोनों ही काफी तेज रफ्तार में थीं। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने सड़क पर यातायात संभाला और पुलिस को सूचना दी।
