
बलजीत छाबड़ा
नगरी: नगर पंचायत अध्यक्ष बलजीत छाबड़ा ने मितानिनों को भेंट की दवाई पेटी, मानदेय से खर्च उठाया
नगरी। नगर पंचायत अध्यक्ष बलजीत छाबड़ा ने एक सराहनीय पहल करते हुए क्षेत्र की 13 मितानिनों को दवाई पेटी भेंट की। इस कार्य के लिए उन्होंने अपने तीन माह का मानदेय समर्पित किया। बरसात और ठंड के मौसम में जब बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है, तब इन दवाई पेटियों से मितानिनों को दवाइयों को सुरक्षित रखने और ज़रूरतमंदों तक तुरंत पहुँचाने में आसानी होगी।
बलजीत छाबड़ा ने इस मौके पर कहा कि वे स्वयं को जनता का सेवक मानते हैं और छोटे-छोटे जनसमस्याओं के समाधान के लिए सदैव तत्पर हैं। नगर के विकास कार्यों को लेकर भी निरंतर प्रयास जारी हैं।

कार्यक्रम में गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति
इस अवसर पर कई स्थानीय पार्षद एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे, जिनमें विकास बोहरा, अश्वनी निषाद, शंकर देव, विनीत कोठारी, राजा पवार, देवचरण ध्रुव, मिकी गुप्ता, जयंती टुकेश्वरी साहू, डागेश्वरी साहू, असकरण पटेल, हरीश साहू, रूपेंद्र साहू और हिमांशु कोसरे शामिल थे।
यह पहल ना केवल सामाजिक सेवा की मिसाल है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि जनप्रतिनिधि व्यक्तिगत प्रयासों से भी जनता की सहायता कर सकते हैं।