Murder In Durga Pandal -दुर्गा पंडाल के पास दोस्त को मार डाला:बिलासपुर में मामूली विवाद पर युवक ने धारदार हथियार से गले पर किया वार, आरोपी गिरफ्तार
बिलासपुर। नवरात्र की सप्तमी की रात शहर में खौफनाक वारदात सामने आई है। सरकंडा थाना क्षेत्र के मोपका स्थित दुर्गा पंडाल के पीछे एक युवक ने मामूली विवाद में अपने ही दोस्त की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
कैसे हुआ विवाद?

सोमवार रात करीब 10:30 बजे दिनेश कुमार सूर्यवंशी (35) दुर्गा पंडाल के पीछे बैठा था। उसी समय उसका साथी कमलेश सूर्यवंशी (25) भी वहां पहुंचा। दोनों एक ही मोहल्ले में रहते थे और अक्सर आपस में विवाद होता रहता था। गुस्से में आकर दिनेश ने धारदार हथियार से कमलेश के गले पर वार कर दिया।
अस्पताल ले जाते समय मौत
हमले में कमलेश गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा। परिजन और आसपास के लोग उसे तुरंत सिम्स अस्पताल लेकर गए। लेकिन इलाज शुरू होने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
आरोपी गिरफ्तार

घटना की सूचना मिलते ही सरकंडा पुलिस मौके पर पहुंची और हमलावर दिनेश को गिरफ्तार कर लिया। शुरुआती पूछताछ में आरोपी ने बताया कि मृतक उसे बार-बार परेशान करता था। आरोपी का इलाज पहले से ही सेंदरी स्थित मानसिक अस्पताल में चल रहा था। पुलिस ने आरोपी से हथियार बरामद कर लिया है और हत्या के पीछे की असल वजह की जांच कर रही है।
👉 यह वारदात नवरात्रि जैसे पर्व के दौरान हुई, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है।
