
Mungeli News
Mungeli News-
मुंगेली, छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक 73 वर्षीय बुजुर्ग को शादी का झांसा देकर एक महिला से दुष्कर्म करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
महिला ने पथरिया थाना क्षेत्र में 29 मई 2025 को शिकायत दर्ज कराई थी। पीड़िता ने बताया कि खपरी गांव निवासी सालिकराम जोशी ने वर्ष 2024 से उसे शादी का वादा कर शारीरिक संबंध बनाए। जब वह सात माह की गर्भवती हो गई, तो आरोपी ने शादी से इनकार कर दिया।

शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्रवाई की। मुखबिर से मिली जानकारी पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को फूलवारी कला गांव से गिरफ्तार किया। पूछताछ में सालिकराम जोशी (73 वर्ष) ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया।
ये भी देखें –नगरी में बीजेपी कार्यालय में तोड़फोड़ और आगजनी: तत्कालीन युवा मोर्चा अध्यक्ष समेत 7 कार्यकर्ता निष्कासित
पुलिस ने आरोपी को 30 मई 2025 को न्यायालय में प्रस्तुत किया, जिसके बाद उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
इस घटना ने पूरे इलाके में आक्रोश फैला दिया है और महिला की स्थिति को लेकर चिंता जताई जा रही है। पुलिस अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि पीड़िता को उचित कानूनी और चिकित्सीय सहायता प्रदान की जाएगी।
प्रशासन ने जनता से अपील की है कि यदि किसी के साथ इस प्रकार की घटना होती है तो वे बिना झिझक पुलिस को सूचित करें। पुलिस का कहना है कि आरोपी की उम्र चाहे जो भी हो, कानून सबके लिए समान है और ऐसे गंभीर अपराधों में कोई भी रियायत नहीं दी जाएगी।
नगरी के 16 वर्षीय युवक की समुद्र में डूबने से मौत, उड़ीसा के पुरी में हुआ हादसा