
Mukesh Chandrakar Murder Case : PWD के 5 अफसर गिरफ्तार, 73 करोड़ की सड़क घोटाले से जुड़ी जांच में हुआ खुलासा
बीजापुर। नक्सल प्रभावित क्षेत्र बीजापुर में निर्भीक पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मामले में जांच के दौरान बड़ा खुलासा हुआ है। लोक निर्माण विभाग (PWD) से जुड़े 5 इंजीनियरों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें दो सेवानिवृत्त EE, एक वर्तमान EE, एक SDO और एक सब-इंजीनियर शामिल हैं। इन सभी पर गंगालूर-मिरतुर सड़क परियोजना में भारी भ्रष्टाचार के आरोप हैं।
बीजापुर पुलिस अधीक्षक डॉ. जितेन्द्र यादव ने इस बड़ी कार्रवाई की पुष्टि करते हुए बताया कि सभी गिरफ्तार अधिकारियों को दो दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है और उनसे लगातार पूछताछ की जा रही है।
हत्याकांड से खुली भ्रष्टाचार की परतें
पत्रकार मुकेश चंद्राकर ने गंगालूर से मिरतुर तक बनाई जा रही सड़क में घटिया निर्माण कार्य और भ्रष्टाचार को उजागर किया था। यही उनकी निर्मम हत्या का कारण बना। मुकेश 1 जनवरी की रात से लापता थे, और 3 जनवरी को उनका शव रिश्तेदार ठेकेदार सुरेश चंद्राकर के मजदूरों के लिए बनाए गए सेप्टिक टैंक से बरामद हुआ।
इस जघन्य हत्या में पहले ही सुरेश चंद्राकर, उनके भाई रितेश व दिनेश, और सुपरवाइज़र महेंद्र रामटेके को गिरफ्तार किया जा चुका है। सुरेश को पुलिस ने हैदराबाद से पकड़ा था।
73 करोड़ की सड़क परियोजना बनी मौत की वजह
नेलसनार-कोड़ोली-मिरतुर-गंगालूर सड़क परियोजना, जिसकी लागत करीब 73.08 करोड़ रुपए है, साल 2010 में स्वीकृत हुई थी। मुकेश चंद्राकर ने इसी परियोजना में हुए भारी भ्रष्टाचार और घटिया निर्माण को उजागर किया। जांच में सामने आया कि विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत से ठेकेदारों ने नियमों को ताक पर रखकर निर्माण किया।
मुकेश चंद्राकर: नक्सल क्षेत्र की निर्भीक आवाज़
मुकेश न सिर्फ भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ते रहे, बल्कि उन्होंने नक्सल क्षेत्र में हो रहे जनविरोधी कार्यों, शासकीय लापरवाही और सामाजिक मुद्दों पर भी लगातार रिपोर्टिंग की।
-
अप्रैल 2021 में बीजापुर के टकलगुड़ा में हुए माओवादी हमले के बाद जब कोबरा कमांडो राकेश्वर सिंह मन्हास माओवादियों की कैद में थे, तो उनकी रिहाई में मुकेश ने अहम भूमिका निभाई थी।
-
सोशल मीडिया और वीडियो पोर्टल के ज़रिए वे लगातार जनहित के मुद्दे उठाते रहे।
उनकी हत्या न सिर्फ पत्रकारिता के लिए, बल्कि लोकतंत्र की आवाज़ के लिए एक गंभीर आघात है।