
Midday Meal Controversy -बलौदाबाजार में स्कूल में छात्रों को परोसा गया कुत्ते का जूठा भोजन, 84 बच्चों को लगे एंटी-रेबीज इंजेक्शन, जांच की मांग तेज
छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के पलारी ब्लॉक के लछनपुर मिडिल स्कूल से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां स्कूल में मध्यान्ह भोजन के दौरान खुले में रखी सब्जी को एक आवारा कुत्ते ने जूठा कर दिया, बावजूद इसके महिला समूह द्वारा वही खाना 84 छात्रों को परोस दिया गया। घटना के बाद 78 बच्चों को एहतियातन एंटी-रेबीज का टीका लगाया गया है।
स्थानीय विधायक संदीप साहू ने इस गंभीर मामले को लेकर मुख्यमंत्री को पत्र लिख जांच की मांग की है। वहीं ग्रामीणों ने दोषी महिला समूह को हटाने की भी मांग की है।
बच्चों ने दी थी शिकायत, फिर भी परोसा गया जूठा भोजन
घटना 29 जुलाई मंगलवार की दोपहर की है। जय लक्ष्मी स्व-सहायता समूह की महिलाएं मध्यान्ह भोजन परोस रही थीं। उसी दौरान एक आवारा कुत्ता किचन के पास पहुंचा और खुले में रखी सब्जी को जूठा कर गया। कुछ छात्रों ने यह दृश्य देखा और तुरंत शिक्षकों को सूचित किया।
शिक्षकों ने समूह की महिलाओं से साफ कहा कि जूठा खाना न परोसा जाए, लेकिन महिलाओं ने यह कहते हुए मना कर दिया कि सब्जी जूठी नहीं हुई है। इसके बाद उन्होंने वही खाना बच्चों को परोस दिया।
पालकों ने जताया विरोध, अस्पताल में लगे इंजेक्शन
स्कूल में कुल 250 बच्चे पढ़ते हैं, जिनमें से 84 बच्चों को वह खाना परोसा गया। जब बच्चों ने यह बात अपने परिजनों को बताई, तो वे ग्रामीणों और स्कूल समिति अध्यक्ष झालेंद्र साहू के साथ स्कूल पहुंचे। पूछताछ के बाद बच्चों को पास के अस्पताल ले जाया गया।
लछनपुर अस्पताल की प्रभारी डॉक्टर वीणा वर्मा ने बताया कि जनप्रतिनिधियों और पालकों के दबाव पर, बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए बीएमओ के निर्देशानुसार 78 छात्रों को एंटी-रेबीज का इंजेक्शन लगाया गया।
जांच टीम पहुंची स्कूल, अधिकारियों ने दर्ज किए बयान
मामले की गंभीरता को देखते हुए 2 अगस्त को एसडीएम दीपक निकुंज, बीईओ नरेश वर्मा सहित अन्य अधिकारी स्कूल पहुंचे। उन्होंने बच्चों, पालकों, शिक्षकों और शाला समिति के सदस्यों के बयान दर्ज किए। यहां तक कि स्कूल में तैयार भोजन को अधिकारियों ने स्वयं खाकर जांच की।
15 साल से कर रहे हैं भोजन की आपूर्ति, अब उठे सवाल
जय लक्ष्मी स्व-सहायता समूह पिछले 15 वर्षों से मध्यान्ह भोजन की आपूर्ति कर रहा है। घटना के समय समूह की अध्यक्ष गंगा बाई साहू समेत दौना बाई साहू, सोनीया साहू, खिलेश्वरी साहू और मीणा साहू स्कूल में मौजूद थीं। फिलहाल जांच में समूह के सदस्य शामिल नहीं हुए हैं।
एसडीएम दीपक निकुंज ने बताया कि सभी संबंधित पक्षों के बयान लिए जा रहे हैं और महिला समूह पर लगे आरोपों की जांच की जा रही है।