Mantri kedar kashyap -कर्मचारी बोला-मंत्री कश्यप ने जूता उठाया, 3 थप्पड़ मारे और गालियां दीं: दरवाजा नहीं खोलने पर मारपीट, कांग्रेस ने मांगा इस्तीफा
जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के वन, जलवायु परिवर्तन और परिवहन मंत्री केदार कश्यप पर मारपीट का गंभीर आरोप लगा है। जगदलपुर सर्किट हाउस के संविदा कर्मचारी खितेंद्र पांडेय ने कहा कि मंत्री ने गाली-गलौज की, जूता उठाकर धमकाया और कॉलर पकड़कर 2-3 थप्पड़ मारे। पीड़ित कर्मचारी ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
घटना शनिवार शाम की बताई जा रही है। खितेंद्र के मुताबिक वह मंत्री का नाश्ता बना रहा था, तभी मंत्री के पीएसओ ने उसे बुलाया। जैसे ही वह कमरे में पहुंचा, मंत्री कश्यप ने गुस्से में जूता उठा लिया और गालियां देने लगे। इसके बाद उन्होंने कॉलर पकड़कर थप्पड़ मार दिए। खितेंद्र ने कहा कि वह पिछले 20 साल से सर्किट हाउस में काम कर रहा है, लेकिन ऐसा व्यवहार पहली बार झेलना पड़ा।
पीड़ित कर्मचारी का बयान

खितेंद्र पांडेय ने कहा—
“मैं लकवा का मरीज हूं। कमरे का ताला नहीं खुलने पर मंत्री ने मुझे मारा, जबकि तीनों कमरे पहले से खुले थे। मंत्री जी ने अचानक गालियां दीं और थप्पड़ जड़ दिए। पीए ने बीच-बचाव कर मुझे छुड़ाया।”
कांग्रेस ने मांगा इस्तीफा

इस मामले पर कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि मंत्री ने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के साथ अमानवीय व्यवहार किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि केदार कश्यप ने अपने पिता बलिराम कश्यप की छवि तक का ध्यान नहीं रखा।

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का हमला

पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया पर लिखा कि भाजपा सरकार के मंत्री ने बस्तर में एक कर्मचारी को गालियां दीं और कॉलर पकड़कर पीटा। बघेल ने कहा कि भाजपा को तुरंत मंत्री का इस्तीफा लेना चाहिए और मंत्री को सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए।

