
मंदसौर सड़क हादसा: मंदसौर जिले में रविवार (27 अप्रैल) दोपहर को एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें 12 लोगों की मौत हो गई और 3 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा नरायनगढ़ थाना क्षेत्र के चकरिया गांव के पास हुआ। जानकारी के अनुसार, तेज रफ्तार से जा रही एक ईको कार ने पहले एक मोटरसाइकिल को टक्कर मारी और फिर सीधे एक कुएं में गिर गई।
गैस लीक से बिगड़े हालात
कार के कुएं में गिरने के बाद उसमें सवार 13 लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई। इस दौरान वाहन से एलपीजी गैस लीक होने लगी, जिससे दम घुटने जैसी स्थिति बन गई। गांव के युवक मनोहर सिंह ने बहादुरी दिखाते हुए लोगों को बचाने के लिए कुएं में छलांग लगा दी, लेकिन गैस की वजह से उनका भी दम घुट गया और उनकी जान चली गई। उनकी बहादुरी पूरे इलाके में सराही जा रही है।
रैस्क्यू ऑपरेशन में बचाए गए तीन लोग
घटना की सूचना मिलते ही एसडीओपी, एसडीएम और पुलिस टीम मौके पर पहुंची। क्रेन की मदद से कार को कुएं से बाहर निकाला गया। इस दौरान एक महिला, एक बच्चा और एक किशोर को जीवित बाहर निकाला गया, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अन्य 12 लोगों को नहीं बचाया जा सका।
पीड़ितों की पहचान
ईको कार रतलाम जिले के खोजनखेड़ा/जोगीपिपलिया से नीमच के अंतरी माता मंदिर दर्शन के लिए जा रही थी। हादसे में मोटरसाइकिल सवार गोबरसिंह चौहान (निवासी अबखेड़ी) की भी मौत हो गई। मृतकों में कन्हैयालाल, नागू सिंह, पवन, धर्मेंद्र, आशा बाई, मधु बाई समेत अन्य लोग शामिल हैं।