Man lifts scooty on shoulder -Viral Video: ट्रैफिक जाम में फंसा एक शख्स इतना परेशान हो गया कि उसने अपनी स्कूटी को कंधे पर उठाकर बाहर निकालने का अनोखा तरीका अपनाया। सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और देखने वाले हैरान हैं।
🚦 ट्रैफिक जाम में स्कूटी को कंधे पर उठाए निकला शख्स
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति भारी जाम के बीच अपनी स्कूटी को कंधे पर उठाता है और गाड़ियों के बीच से रास्ता बनाते हुए निकल जाता है। आमतौर पर लोग जाम में बच्चों को गोद में उठाते हैं, लेकिन किसी ने स्कूटी को इस तरह कंधे पर उठाया हो, ऐसा नजारा शायद ही पहले देखा गया हो।
View this post on Instagram
💪 पहलवानी देखकर दंग रह गए लोग
शख्स की ताकत देखकर आसपास के लोग दंग रह गए। कई लोगों ने तुरंत फोन निकालकर इस पल को रिकॉर्ड करना शुरू कर दिया। शाम का समय था और सड़क गाड़ियों से खचाखच भरी हुई थी। बारिश का पानी और जाम ने मानो इस शख्स को ‘बाहुबली’ बना दिया हो।

😂 यूजर्स ने लिए मजे, बोले- कार उठाने का तरीका भी बताओ
यह वीडियो @gurgaon_locals इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है। अब तक लाखों लोग इसे देख चुके हैं और हजारों ने लाइक किया है।
सोशल मीडिया यूजर्स जमकर मजे ले रहे हैं।
-
एक यूजर ने लिखा – “भाई मैं भी इसी जाम में फंसा हूं, कार कैसे उठाऊं बता दो।”
-
दूसरे ने लिखा – “बाहुबली बनने का इससे अच्छा मौका नहीं मिल सकता था।”
-
एक और ने मजाक किया – “भाई घर पहुंचा या बीच में ही रह गया?”

