
Mahindra XEV 9e and BE 6 New Variants -में जल्द आ सकते हैं 59 kWh और 79 kWh बैटरी वेरिएंट्स, जानें पूरी जानकारी
महिंद्रा ऑटोमोटिव अपनी इलेक्ट्रिक SUV रेंज XEV 9e और BE 6 में नए वेरिएंट्स लाने की योजना बना रही थी। सरकारी ट्रांसपोर्ट वेबसाइट पर पुराने दाखिल दस्तावेज़ों से यह खुलासा हुआ है कि कंपनी इन दोनों मॉडल्स में Pack Three 59 kWh और Pack Three Select 79 kWh बैटरी वेरिएंट्स को जोड़ने की तैयारी कर रही थी।
क्या बदलाव लाने वाले थे ये नए वेरिएंट्स?
इस नई योजना के तहत:
-
XEV 9e को मिल सकता था एक Pack Three वेरिएंट जिसमें छोटी 59 kWh बैटरी होती।
-
साथ ही एक Pack Three Select वेरिएंट, जिसमें बड़ी 79 kWh बैटरी दी जाती।
-
यही सेटअप BE 6 में भी लागू होता—यानि दोनों बैटरियों के विकल्प।
वर्तमान स्थिति क्या है?
अभी के लिए:
-
Pack Three वेरिएंट केवल 79 kWh बैटरी पैक के साथ उपलब्ध है।
-
वहीं, Pack Three Select वर्जन केवल 59 kWh बैटरी पैक में आता है।
इसलिए फिलहाल ग्राहकों को अपनी आवश्यकताओं और बजट के आधार पर सीमित विकल्पों में ही चयन करना पड़ता है।
महिंद्रा की रणनीति थी ज्यादा विकल्प देना
Mahindra की यह रणनीति थी कि वह अपने ग्राहकों को मिड-स्पेक वेरिएंट्स में भी बड़ी बैटरी का विकल्प दे, जिससे अधिक रेंज का लाभ मिल सके बिना टॉप-स्पेक वर्जन पर अधिक खर्च किए। इससे बजट-संवेदनशील ग्राहक भी लंबी रेंज वाले इलेक्ट्रिक व्हीकल का अनुभव ले सकते।
कब होंगे लॉन्च? अभी स्पष्ट नहीं
हालांकि इन वेरिएंट्स की लॉन्चिंग को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। लेकिन, दस्तावेज़ों के आधार पर इतना साफ है कि महिंद्रा इस दिशा में काम कर चुकी है। अगर ये वेरिएंट्स बाज़ार में आते हैं, तो यह ग्राहकों को फ्लेक्सिबल ऑप्शन और बेहतर वैल्यू देने की दिशा में एक बड़ा कदम होगा।
5 thoughts on “क्या Mahindra XEV 9e और BE 6 में आएंगे नए वेरिएंट्स? जानें पूरी डिटेल”