Mahila BLO Vivad -रायपुर में मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान (SIR सर्वे) के दौरान एक महिला बीएलओ ने वार्ड 42 के भाजपा पार्षद अंबर अग्रवाल पर धमकी देने और बदतमीजी का आरोप लगाया है।
घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें बीएलओ अधिकारी अपने वरिष्ठ अधिकारी से फोन पर रोते हुए शिकायत करती नजर आ रही हैं।
क्या हुआ था?
वीडियो में महिला बीएलओ अधिकारी कहती सुनाई दे रही हैं कि भाजपा पार्षद ने उनसे सवाल किया—
“आप कांग्रेस के BLA के साथ क्यों घूम रही हैं? भाजपा के BLA के साथ क्यों नहीं?”
अधिकारी का आरोप है कि पार्षद ने फोन पर कहा—
“तुम्हें तमीज नहीं है, मैं तुम्हारी शिकायत विधायक से करूंगा।”
उन्होंने बताया कि पार्षद ने उन्हें ऑफिस बुलाया और एसआईआर सर्वे रोकने जैसे शब्द भी कहे।
पार्षद ने लगाए गए आरोप नकारे

भाजपा पार्षद अंबर अग्रवाल ने सभी आरोपों को गलत बताया।
उन्होंने कहा—
“मैंने कोई बदतमीजी नहीं की। भाजपा BLA ने शिकायत की थी कि बीएलओ कांग्रेस के BLA के साथ सर्वे कर रही हैं। उसी आधार पर मैंने बात की और ऑफिस बुलाया।”
SIR सर्वे के दौरान हुआ विवाद

4 नवंबर से शुरू हुए मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान के तहत बीएलओ घर-घर जाकर वोटर्स के दस्तावेजों का सत्यापन कर रहे हैं।
रविवार को पुरानी बस्ती क्षेत्र में वार्ड 42 की बीएलओ निशा शर्मा ड्यूटी पर थीं।
निशा शर्मा का कहना है:
“2006 से शासकीय शिक्षिका हूं।”
“2019 से बीएलओ का काम कर रही हूं।”
“पार्षद की धमकी से मानसिक रूप से परेशान हूं।”
“सुरक्षा को लेकर चिंता है।”

कांग्रेस ने की FIR की मांग

इस मामले में कांग्रेस ने FIR दर्ज करने की मांग की है। कांग्रेस संचार विभाग अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि इस घटना से भाजपा की मानसिकता साफ दिखती है, जो डर-धमकाकर अपने फैसले मनवाती है। उन्होंने कहा कि पूरे मामले की जांच होनी चाहिए और पार्षद के खिलाफ FIR दर्ज हो।
भाजपा बोली—पूरी जानकारी के बाद ही दे पाएंगे बयान

भाजपा प्रवक्ता देवलाल ठाकुर ने कहा—
उन्हें इस मामले की जानकारी नहीं है। अगर यह घटना सही है तो यह गंभीर विषय है, लेकिन पूरे मामले को जाने बिना वे कोई टिप्पणी नहीं कर सकते।
