
Liquor Smuggling In Chhattisgarh -छत्तीसगढ़ के रास्ते 51 लाख की अवैध शराब जब्त: पंजाब से बिहार चुनाव के लिए भेजी जा रही थी, तस्करी का हाई-टेक नेटवर्क बेनकाब
जशपुर (छत्तीसगढ़)। जशपुर पुलिस ने 51 लाख रुपये की अवैध अंग्रेजी शराब जब्त कर अंतरराज्यीय तस्करी रैकेट का पर्दाफाश किया है। यह शराब पंजाब के चंडीगढ़ से बिहार चुनाव के मद्देनजर भेजी जा रही थी। पुलिस को इनपुट मिला था कि एक संदिग्ध ट्रक, अवैध शराब के साथ छत्तीसगढ़ के रास्ते बिहार की ओर बढ़ रहा है।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सिविल लाइन थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे-43 पर ट्रक को रोका और जांच के दौरान 734 कार्टूनों में भरी 6,588 लीटर अवैध शराब बरामद की, जिसकी बाज़ार कीमत करीब 51 लाख रुपए है।
2100 किमी का हाई-टेक रूट, हर स्टेज पर बदला जाता है ड्राइवर
पुलिस जांच में सामने आया है कि इस तस्करी सिंडिकेट का संचालन बेहद योजनाबद्ध तरीके से किया जाता है।
ट्रक ड्राइवरों को केवल डेस्टिनेशन की जानकारी दी जाती है — लोडिंग और अनलोडिंग की जिम्मेदारी माफिया के लोग खुद निभाते हैं। हर पड़ाव पर ड्राइवर बदले जाते हैं ताकि ट्रेस न हो सके।
इस ट्रक के चालक चिमाराम (26), निवासी बाड़मेर (राजस्थान) को मौके पर ही गिरफ्तार किया गया। उसने बताया कि उसे इस रूट के लिए ₹45,000 दिए गए थे और उसकी जिम्मेदारी सिर्फ हिमाचल से झारखंड तक ट्रक पहुंचाने की थी।
कैसे हुआ खुलासा?
4 अगस्त 2025 को जशपुर पुलिस को ट्रक नंबर UP12AT1845 के बारे में पुख्ता इनपुट मिला।
जैसे ही ट्रक आगडीह गांव के पास पहुंचा, पुलिस ने घेराबंदी कर उसे रोका।
जांच में शराब से भरे कार्टून मिले। जब ड्राइवर से दस्तावेज मांगे गए तो वह नहीं दिखा सका।
पूछताछ में खुलासा हुआ कि ट्रक चंडीगढ़ से चला था और हिमाचल, लखनऊ, अंबिकापुर, रांची होते हुए बिहार पहुंचने वाला था।
बड़ा सिंडिकेट, चुनावी तस्करी की आशंका
SSP ने संदेह जताया है कि इस पूरे नेटवर्क के पीछे एक बड़ा अंतरराज्यीय शराब सिंडिकेट है जो आगामी बिहार चुनावों के लिए शराब का स्टॉक तैयार कर रहा था।
इस मामले की गहराई से जांच की जा रही है ताकि इस हाई-टेक रैकेट की जड़ों तक पहुंचा जा सके।
पिछली बड़ी कार्रवाई: फरवरी 2025 में 1.5 करोड़ की शराब बरामद
जशपुर पुलिस की यह 5 महीनों में दूसरी बड़ी सफलता है।
फरवरी 2025 में भी 1.5 करोड़ की शराब जब्त की गई थी।
यह शराब भी पंजाब से बिहार भेजी जा रही थी।
ट्रक में सीमेंट की बोरियों के नीचे 790 पेटियों में 22,536 शराब की बोतलें छिपाई गई थीं।
इस ट्रक को दुलदुला थाना क्षेत्र के लोरो घाट के पास पकड़ा गया था।