Koteshwar Dham Chori -धमतरी के कोटेश्वर महादेव मंदिर से 50 किलो वजनी दान पेटी चोरी। सावन के अंतिम सोमवार की भीड़ का फायदा उठाकर चोरों ने दिया वारदात को अंजाम।
धमतरी, 6 अगस्त 2025।
छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के प्रसिद्ध कोटेश्वर महादेव मंदिर में चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है। सावन के अंतिम सोमवार की रात, जब मंदिर में भक्तों और कांवड़ियों की भारी भीड़ उमड़ी थी, उसी दौरान चोर 50 किलो वजनी दान पेटी चुराकर फरार हो गए।
सुबह मंदिर पहुंचे पुजारी, दान पेटी गायब देख मचा हड़कंप
जानकारी के अनुसार, 3 अगस्त की देर रात मंदिर परिसर में भारी भीड़ थी। मंदिर के मुख्य पुजारी जब मंगलवार सुबह पूजा-अर्चना के लिए पहुंचे, तो दान पेटी गायब थी। पुजारियों ने तुरंत आसपास के इलाकों में तलाश की, लेकिन जब कोई सुराग नहीं मिला, तो नगरी थाना में जाकर चोरी की शिकायत दर्ज करवाई।

एक से अधिक चोरों के शामिल होने की आशंका
नगरी थाना प्रभारी चक्रधर बाघ ने बताया कि 50 किलो वजनी दान पेटी को एक व्यक्ति द्वारा ले जाना संभव नहीं लगता, ऐसे में चोरी में एक से अधिक आरोपी शामिल हो सकते हैं। फिलहाल CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
उन्होंने यह भी बताया कि फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि दान पेटी में कितनी राशि थी। एफआईआर पुलिस जांच के बाद दर्ज की जाएगी।
सावन में भक्तों की भारी भीड़, सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल

सावन के महीने में कोटेश्वर धाम में श्रद्धालुओं और कांवड़ यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ती है। खासकर सोमवार को हजारों की संख्या में श्रद्धालु पूजा-अर्चना के लिए पहुंचते हैं। इसी भीड़ का फायदा उठाकर चोरों ने यह वारदात की और मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं
पुलिस सूत्रों के अनुसार, अभी तक किसी भी संदिग्ध की गिरफ्तारी नहीं हुई है, लेकिन जांच तेज कर दी गई है और आसपास के इलाकों में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। मंदिर प्रबंधन ने भी अपील की है कि जो कोई भी संदिग्ध गतिविधि देखे, तुरंत पुलिस को जानकारी दे।
