
कोलकाता होटल अग्निकांड: भीषण आग में 14 की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
कोलकाता के फालपट्टी मछुआ इलाके में मंगलवार (29 अप्रैल) की रात एक भीषण हादसा हुआ। ऋतुराज होटल में अचानक आग लग गई, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। इस हादसे में 14 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि कुछ लोग अब भी फंसे होने की आशंका है। बचाव कार्य लगातार जारी है।
रसोई से उठी चिंगारी बनी हादसे की वजह
जानकारी के मुताबिक, बड़ा बाजार क्षेत्र के मेचुआ फलपट्टी में स्थित ऋतुराज होटल की रसोई में रात करीब 8:15 बजे आग भड़क उठी। कुछ ही मिनटों में यह आग पूरे होटल में फैल गई। होटल के अंदर मौजूद लोग धुएं और लपटों के बीच फंस गए। कई लोग खिड़कियों और छत के रास्ते से बाहर निकलने की कोशिश करते देखे गए।
बालकनी से कूदे कर्मी की मौत
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, होटल कर्मी मनोज पासवान (40) ने जान बचाने के लिए बालकनी से छलांग लगा दी। नीचे गिरते ही वह गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे तुरंत कलकत्ता मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
दमकल विभाग की तत्परता से काबू में आई आग
फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीमें सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचीं। घंटों की मशक्कत के बाद बुधवार (30 अप्रैल) सुबह आग पर काबू पाया जा सका। अब भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है क्योंकि होटल के भीतर कुछ लोगों के फंसे होने की आशंका बनी हुई है।
विशेष जांच टीम गठित
कोलकाता पुलिस कमिश्नर मनोज कुमार वर्मा ने बताया कि आग लगने की सूचना रात 8:15 बजे मिली थी। अब तक 14 शव बरामद किए गए हैं। राहत और बचाव कार्य जारी है और मामले की जांच के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया है।
राजनीतिक प्रतिक्रियाएं
हादसे पर दुख जताते हुए केंद्रीय मंत्री और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने प्रशासन से त्वरित राहत और फायर सेफ्टी नियमों को कड़ा करने की मांग की है। वहीं, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष शुभंकर सरकार ने कहा कि होटल में सुरक्षा के पर्याप्त उपाय नहीं थे, जो इस त्रासदी का मुख्य कारण है।