
Kedarnath Helicopter Crash: पायलट समेत 7 लोगों की मौत, 2 साल का मासूम भी शामिल; चार धाम हेली सेवा पर रोक
उत्तराखंड में चार धाम यात्रा के दौरान एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। रविवार सुबह करीब 5:20 बजे केदारनाथ मंदिर से गौरीकुंड लौट रहा एक हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया। इस हादसे में पायलट समेत कुल 7 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में एक 2 साल का मासूम बच्चा भी शामिल है। हेलिकॉप्टर आर्यन एविएशन कंपनी का था, जो श्रद्धालुओं को लेकर रवाना हुआ था।
खराब मौसम बना हादसे की वजह
प्राथमिक जांच में खराब मौसम को दुर्घटना का कारण बताया गया है। उत्तराखंड सिविल एविएशन डेवलपमेंट अथॉरिटी (UCADA) ने जानकारी दी कि हेलिकॉप्टर में उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र से दो-दो, और उत्तराखंड, गुजरात, राजस्थान से एक-एक यात्री सवार थे।

रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी टीमें
हादसे की जानकारी मिलते ही गौरीकुंड से एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर रवाना की गईं। स्थानीय प्रशासन भी मौके पर पहुंचा और राहत-बचाव कार्य शुरू किया गया है। दुर्घटनास्थल पर हेलिकॉप्टर के मलबे को हटाने और शवों को निकालने का कार्य जारी है।
चार धाम हेली सेवा पर अस्थायी रोक
इस घटना के बाद चार धाम यात्रा के लिए संचालित हेलिकॉप्टर सेवाओं पर फिलहाल रोक लगा दी गई है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घोषणा की कि हेली सेवा के संचालन के लिए कड़े नियम लागू किए जाएंगे। अब हर उड़ान से पहले हेलिकॉप्टर की तकनीकी स्थिति की सघन जांच और मौसम की सटीक जानकारी अनिवार्य की जाएगी।
मुख्यमंत्री का बयान
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने इस दुखद हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने कहा, “रुद्रप्रयाग में हुए हेलिकॉप्टर हादसे की खबर अत्यंत दुखद है। सभी रेस्क्यू टीमें राहत कार्य में लगी हुई हैं। सभी मृतकों के परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं।”
पहले भी हो चुकी है तकनीकी गड़बड़ी की घटना
गौरतलब है कि इसी साल 7 जून को उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में तकनीकी खराबी के कारण एक हेलिकॉप्टर की सड़क पर इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी थी। उस समय हेलिकॉप्टर का पिछला हिस्सा एक कार पर गिरा था, जिससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी।
(Kedarnath Helicopter Crash)
इन्हें भी देखे –
