
कर्नाटक के मंत्री का बयान विवादों में: बोले- आत्मघाती हमलावर बनकर पाकिस्तान जाने को हूं तैयार
कर्नाटक के आवास एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री बी. ज़ेड. जमीर अहमद खान ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर एक तीखा और चर्चा में रहने वाला बयान दिया है। शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह अनुमति दें, तो वे आत्मघाती हमलावर के रूप में पाकिस्तान जाकर हमला करने को तैयार हैं।
खान ने कहा, “पाकिस्तान ने हमेशा भारत की दुश्मनी की है। अगर मुझे इजाज़त मिले, तो मैं बम बांधकर पाकिस्तान जाकर युद्ध छेड़ने को तैयार हूं। मैं देश के लिए अपनी जान देने से पीछे नहीं हटूंगा।”
जब उन्होंने यह बयान दिया, तो वहां मौजूद कुछ लोग हंसने लगे। इस पर उन्होंने स्पष्ट किया, “मैं मजाक नहीं कर रहा हूं, मैं बिल्कुल गंभीर हूं।”
उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र सरकार को पहलगाम आतंकी हमले पर सख्त और निर्णायक कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ पूरे देश को एकजुट होने की अपील की।
बता दें कि कर्नाटक में इस समय कांग्रेस की सरकार है, जिसका नेतृत्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया कर रहे हैं।