Site icon Chhattisgarh Inside News

करेगुट्टा नक्सल ऑपरेशन: 30 घंटे से जारी अभियान में 100 IED बरामद, जवानों की बड़ी कामयाबी

news5

करेगुट्टा नक्सल ऑपरेशन में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है। बीजापुर जिले में 30 घंटे से चल रहे इस अभियान में अब तक 100 से ज्यादा IED बरामद हुए हैं, जिन्हें नक्सलियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के लिए बिछाया था।

बीजापुर। जिले में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षा बलों ने अब तक का सबसे बड़ा संयुक्त ऑपरेशन शुरू किया है। तेलंगाना सीमा से लगे उसूर थाना क्षेत्र के पहाड़ी इलाकों में यह अभियान 30 घंटे से अधिक समय से लगातार जारी है। सूत्रों के अनुसार, नक्सलियों द्वारा बड़ी मात्रा में आईईडी बिछाए जाने की जानकारी मिली है, जिसके चलते सुरक्षाबल बेहद सतर्कता के साथ आगे बढ़ रहे हैं। अब तक 100 से अधिक आईईडी बरामद किए जा चुके हैं, जो जवानों को निशाना बनाने के उद्देश्य से लगाए गए थे। वर्तमान में इलाके से बारूदी सुरंगों को निष्क्रिय करने का काम जारी है।

इस ऑपरेशन का केंद्र बिंदु करेगुट्टा पहाड़ है, जो छत्तीसगढ़ और तेलंगाना की सीमा पर स्थित है। खुफिया रिपोर्ट के अनुसार, इस इलाके में माओवादियों के कई वरिष्ठ कमांडर और कैडर मौजूद हैं। ऑपरेशन के दौरान ड्रोन और सैटेलाइट की मदद से लगातार निगरानी की जा रही है। इस अभियान में सीआरपीएफ, डीआरजी, एसटीएफ, कोबरा बटालियन, तेलंगाना की ग्रेहाउंड फोर्स और महाराष्ट्र से सी-60 कमांडो शामिल हैं। दोनों राज्यों से हजारों जवान इस अभियान में तैनात हैं।

सुरक्षा बलों का मुख्य उद्देश्य माओवादी नेटवर्क को तोड़ना और क्षेत्र में शांति बहाल करना है।

Exit mobile version