Kanpur friendship love murder -दोस्ती, प्यार और खून… कानपुर में बहन से अफेयर में दोस्त का सिर काटकर गंगा में फेंका शव, सनसनीखेज खुलासा
उत्तर प्रदेश के कानपुर के चकेरी इलाके में दोस्ती, प्यार और दुश्मनी से जुड़ी एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां पवन नाम के युवक ने अपनी बहन से प्रेम संबंधों की वजह से जिगरी दोस्त ऋषिकेश की बेरहमी से हत्या कर दी। गणेश उत्सव के बहाने बुलाकर अपहरण किया गया और जंगल में ले जाकर उसका सिर धड़ से अलग कर दिया गया। शव को गंगा में फेंक दिया गया। पुलिस ने इस मामले में शामिल आठ आरोपियों में से चार को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि बाकी की तलाश जारी है।
दोस्ती का रिश्ता, जन्मी दुश्मनी
ऋषिकेश और पवन मोहल्ले के करीबी दोस्त थे। दोनों साथ घूमते-फिरते, त्योहारों में एक-दूसरे के घर आते-जाते थे। मगर जब पवन जेल से बाहर आया, तो उसे पता चला कि उसके सबसे करीबी दोस्त ऋषिकेश के उसकी बहन से प्रेम संबंध हैं। यही बात पवन को नागवार गुजरी और उसने दोस्ती को दुश्मनी में बदलते हुए बदला लेने की ठान ली।
गणेश उत्सव बना हत्या का बहाना
31 अगस्त की रात पूरे शहर में गणेश उत्सव का माहौल था। इसी बीच पवन और उसके साथियों ने साजिश रची। प्रिंस नाम के साथी ने ऋषिकेश को बहाने से बुलाया। बचपन का दोस्त बुला रहा था, इसलिए ऋषिकेश बिना शक किए घर से निकल पड़ा। सीसीटीवी फुटेज में बाद में सामने आया कि ऋषिकेश को जबरन बाइक पर बिठाकर जंगल की ओर ले जाया गया।
खून से सनी रात
जंगल की सुनसान रात में ऋषिकेश को बांध दिया गया। वहां पवन, उसका भाई बॉबी और साथी मोगली, निखिल, आकाश, रिशु समेत आठ लोग मौजूद थे। पवन ने खुद धारदार हथियार से ऋषिकेश का सिर धड़ से अलग कर दिया। वारदात का वीडियो मोबाइल में रिकॉर्ड भी किया गया।
गंगा बनी सबूत छुपाने की जगह
हत्या के बाद आरोपियों ने शव को बोरे में भरकर गंगा पुल तक ई-रिक्शा से ले जाया और बहती धारा में फेंक दिया। उन्हें लगा कि नदी सबूत मिटा देगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
परिजनों की शिकायत और पुलिस की जांच
ऋषिकेश जब घर नहीं लौटा तो परिवार ने खोजबीन की। कोई सुराग न मिलने पर पुलिस में गुमशुदगी और हत्या की आशंका जताते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई। चकेरी पुलिस ने जांच शुरू की और सीसीटीवी से आरोपियों तक पहुंची।

पुलिस का खुलासा और गिरफ्तारियां
डीसीपी सत्यजीत गुप्ता की निगरानी में बनी टीम ने कई संदिग्धों को पूछताछ के लिए उठाया। इसमें निखिल, आकाश और रिशु पुलिस की पूछताछ में टूट गए और पूरी साजिश का खुलासा हो गया। पुलिस ने आठ आरोपियों में से चार को गिरफ्तार कर लिया है।

