
Kanker Safaikarmi Murder -छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में एक पुरानी रंजिश के चलते नगर पालिका के सफाईकर्मी की निर्मम हत्या कर दी गई। घटना 28 जुलाई की शाम की है। पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक नाबालिग भी शामिल है।
🔹 गर्दन पर चाकू से किए थे कई वार
जानकारी के अनुसार, कोतवाली थाना क्षेत्र में सफाईकर्मी शिव वाल्मीकि पर कुछ युवकों ने चाकू से हमला कर दिया था। शिव के गर्दन पर धारदार हथियार से कई वार किए गए, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तत्काल कोमलदेव अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उपचार से पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी।
🔹 ऑटो चालक ने दी थी परिजनों को खबर
घटना की जानकारी सबसे पहले मृतक शिव के बड़े भाई अमन वाल्मीकि को ऑटो चालक आवेश रजा ने दी। सूचना मिलते ही अमन अपनी बहन आरती नाग और अहिल्या वाल्मीकि के साथ अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने देखा कि शिव के गले से काफी खून बह चुका था और उसकी मौत हो चुकी थी।
🔹 सीसीटीवी फुटेज से हुई पहचान
अमन की शिकायत पर पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की। टीम ने साइबर सेल से तकनीकी सहायता लेते हुए घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की। फुटेज में संदिग्ध युवकों की पहचान कर बरदेभाठा क्षेत्र में घेराबंदी कर तीनों को हिरासत में लिया गया।
पूछताछ में दो आरोपियों ने अपने नाम सोमेश पांडे (23) निवासी शांतिनगर कंकालीन पारा और दीपक साहू (25) निवासी एमजी वार्ड बताया। तीसरा आरोपी एक नाबालिग निकला।
🔹 हत्या में चाकू का इस्तेमाल, रंजिश का था कारण
पुलिस के अनुसार, पुरानी रंजिश के चलते यह वारदात हुई। मृतक के भाई अमन का आरोप है कि सोमेश पांडे और नाबालिग ने मिलकर शिव पर हमला किया। आरोपियों से पूछताछ के बाद मेमोरेंडम कथन दर्ज किया गया और हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया गया है।
🔹 न्यायिक रिमांड और संप्रेक्षण गृह भेजा गया
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 103(1) और 3(5) के तहत केस दर्ज किया है। दो वयस्क आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है, जबकि नाबालिग आरोपी को बाल संप्रेक्षण गृह भेजा गया है।
इन्हें भी देखे –