
Jyoti Malhotra ISI Link -ज्योति मल्होत्रा के डिवाइस से डिलीट की गई वीडियो-चैट मिलीं: पाकिस्तान से कनेक्शन का संदेह, 12 राज्यों की पुलिस करेगी पूछताछ
हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा के खिलाफ जासूसी के मामले में बड़ी जानकारी सामने आई है। पुलिस ने उसके मोबाइल और लैपटॉप से डिलीट किए गए डेटा को रिकवर कर लिया है, जिसमें कई वीडियो क्लिप और चैट रिकॉर्ड्स शामिल हैं। यह डेटा फोरेंसिक लैब से प्राप्त हुआ है और पुलिस द्वारा इसकी गहन जांच की जा रही है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, रिकवर किए गए डेटा में कुछ संदिग्ध सामग्रियां मिली हैं जिन्हें केस की जांच में जोड़ा गया है। ज्योति की पुलिस रिमांड सोमवार (26 मई) को समाप्त हो रही है। पुलिस इस नए डिजिटल साक्ष्य के आधार पर रिमांड अवधि बढ़ाने की मांग कर सकती है। साथ ही, और डेटा की रिकवरी की प्रक्रिया अभी चल रही है।
देशभर की एजेंसियों की नजर में ज्योति, 12 राज्यों की पुलिस तैयार
अब तक तीन राज्यों की पुलिस ज्योति से पूछताछ कर चुकी है, जबकि 12 अन्य राज्यों की पुलिस ने हरियाणा की हिसार पुलिस से संपर्क किया है। ज्योति ने इन सभी राज्यों में यात्रा कर वीडियो बनाए थे, जिनकी जांच की जा रही है। शक जताया जा रहा है कि उसने कुछ ऐसे वीडियो रिकॉर्ड किए जिन्हें पाकिस्तानी एजेंट्स को भेजा गया था, और फिर जानबूझकर डिलीट कर दिया गया।
जांच एजेंसियों को यह भी संदेह है कि ज्योति ने आईएसआई एजेंट्स से की गई चैट्स को मिटा दिया था। इससे पहले उसके आईएसआई लिंक वाले अली हसन नाम के व्यक्ति के साथ बातचीत के कुछ हिस्से सामने आ चुके हैं। हालांकि फोरेंसिक एनालिसिस पूरी तरह स्पष्ट होने के बाद ही इन संदिग्ध जानकारियों की पुष्टि की जा सकेगी।
सीधे आतंकियों से संपर्क नहीं, लेकिन पाक एजेंट्स से जुड़ाव की आशंका
हिसार के एसपी शशांक कुमार सावन ने कहा है कि ज्योति के सीधे आतंकी संगठनों से संपर्क के सबूत नहीं मिले हैं, लेकिन पाकिस्तान आधारित ऑपरेटिव्स से उसके संपर्क की संभावना की जांच की जा रही है।
फिलहाल ज्योति हिसार पुलिस की हिरासत में है। अब तक मुंबई, जम्मू-कश्मीर और मध्यप्रदेश पुलिस उससे पूछताछ कर चुकी है, जबकि अन्य राज्यों जैसे मेघालय, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, केरल, पंजाब, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, ओडिशा, तेलंगाना, दिल्ली और गुजरात की टीमें भी पूछताछ की तैयारी में हैं।
Click to join the CG Inside News WhatsApp group.