
Janjgir Champa News
Janjgir Champa News-तालाब में डूबने से 4 मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत, गांव में पसरा मातम
जांजगीर-चांपा, छत्तीसगढ़। जिले के बलोदा थाना क्षेत्र अंतर्गत भैंसतरा गांव से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। नहाने के लिए तालाब में गए चार मासूम बच्चों की डूबने से मौत हो गई। इस हादसे ने पूरे गांव को सदमे में डाल दिया है। मृतकों में तीन बच्चियां और एक बच्चा शामिल हैं।
घटना के बाद से गांव में मातम का माहौल है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। ग्रामीणों ने बताया कि चारों बच्चे अलग-अलग तीन परिवारों से थे, जिनमें एक भाई-बहन की जोड़ी भी शामिल है।
5 से 8 साल के थे सभी बच्चे
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सभी बच्चे 5 से 8 वर्ष की आयु के थे। वे गर्मी के कारण दोपहर में तालाब में नहाने गए थे, जहां यह दर्दनाक हादसा हो गया। जैसे ही बच्चों के डूबने की सूचना मिली, स्थानीय लोग और पुलिस टीम मौके पर पहुंची। तत्काल रेस्क्यू कर सभी शवों को तालाब से बाहर निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
मृतक बच्चों की पहचान इस प्रकार है:
-
पुष्पांजली श्रीवास (उम्र 8 वर्ष)
-
तुषार श्रीवास (उम्र 5 वर्ष)
-
ख्याति केंवट (उम्र 6 वर्ष)
-
अंबिका यादव (उम्र 6 वर्ष)
(सभी निवासी: भैंसतरा गांव)
पुलिस कर रही है जांच, प्रशासन कर रहा सहयोग
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और गांव में अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात किया गया है ताकि भीड़ और अफरा-तफरी को रोका जा सके। प्रशासन द्वारा पीड़ित परिवारों को हर संभव सहायता देने की बात कही गई है।
यह घटना ना केवल ह्रदय विदारक है, बल्कि यह भी बताती है कि बच्चों की सुरक्षा को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता और सतर्कता बढ़ाने की जरूरत है।
इन्हें भी देखे –
