Jaipur SMS Hospital Fire Accident -जयपुर के सवाई मानसिंह (SMS) हॉस्पिटल के ट्रॉमा सेंटर के ICU में रविवार देर रात आग लगने से बड़ा हादसा हो गया। हादसे में 8 मरीजों की मौत हो गई, जिनमें 3 महिलाएं शामिल हैं। प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई गई है।
रात 11:20 बजे लगी आग, पूरा वार्ड धुएं से भर गया

सूत्रों के मुताबिक, आग ICU वार्ड के स्टोर रूम में लगी, जहां मेडिकल उपकरण और ब्लड सैंपल ट्यूब रखे थे। फायर अलार्म बजते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन पूरा वार्ड धुएं से भर चुका था। फायरकर्मियों ने खिड़कियों के शीशे तोड़कर आग पर काबू पाया। आग बुझाने में करीब डेढ़ घंटे का समय लगा।
परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप
मरीजों के परिजनों ने आरोप लगाया कि आग लगने से करीब 20 मिनट पहले ही स्टाफ को धुआं निकलने की जानकारी दे दी गई थी, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। कई परिजनों ने खुद मरीजों को बाहर निकाला। हादसे के बाद गुस्साए परिजन अस्पताल के बाहर धरने पर बैठ गए और प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया।
PM मोदी ने जताया दुख, जांच के लिए 6 सदस्यीय कमेटी गठित
The loss of lives due to a fire tragedy at a hospital in Jaipur, Rajasthan, is deeply saddening. Condolences to those who have lost their loved ones. May the injured recover soon: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) October 6, 2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घटना पर शोक जताते हुए कहा कि यह हादसा अत्यंत दुखद है। वहीं, चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने कहा कि यदि किसी भी स्तर पर लापरवाही पाई गई, तो कठोर कार्रवाई की जाएगी।
राज्य सरकार ने इस अग्निकांड की जांच के लिए 6 सदस्यीय कमेटी गठित की है, जिसकी अध्यक्षता चिकित्सा शिक्षा विभाग के आयुक्त इकबाल खान करेंगे।

डिप्टी CM पहुंचे हॉस्पिटल
डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने घटनास्थल का दौरा किया और घायलों से मुलाकात की। प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को हरसंभव सहायता का भरोसा दिलाया है।
