Israel gaza war -इजरायल का गाजा मिशन और नई सियासी हलचल
गाजा में चल रहे युद्ध को लेकर हालात और बिगड़ते जा रहे हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हमास को फाइनल चेतावनी दी है, वहीं ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई ने इजरायल के खिलाफ मुस्लिम और गैर-मुस्लिम देशों से एकजुट होने की अपील की है।
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू साफ कर चुके हैं कि वो अंतरराष्ट्रीय आलोचनाओं की परवाह किए बिना युद्ध में जीत हासिल करेंगे।
नेतन्याहू का बयान: “जीत चुनूंगा, आलोचना नहीं”
नेतन्याहू ने रविवार को कहा –
“अगर मुझे दुश्मनों पर जीत और हमारे खिलाफ प्रोपेगैंडा के बीच किसी एक को चुनना पड़े, तो मैं हमेशा दुश्मनों पर जीत को चुनूंगा।”
उनका यह बयान ट्रंप की टिप्पणी के बाद आया जिसमें कहा गया था कि
“इजरायल भले ही युद्ध जीत रहा हो, लेकिन पब्लिक रिलेशन्स में हार रहा है।”
गाजा में तबाही और मौतों का आंकड़ा
-
इजरायली हमलों में अब तक 64,000 से ज्यादा फिलिस्तीनियों की मौत हो चुकी है, जिनमें महिलाएं और बच्चे शामिल हैं।
-
लाखों लोग विस्थापित हैं और संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट में गाजा को अकालग्रस्त घोषित किया जा चुका है।
-
अक्टूबर 2023 में हमास के हमले में 1,200 इजरायलियों की मौत और 251 लोगों के बंधक बनाए जाने के बाद से इजरायल ने बड़े पैमाने पर गाजा पर हमला शुरू किया था।
ट्रंप की ‘फाइनल’ चेतावनी
राष्ट्रपति ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर पोस्ट करते हुए कहा –
-
“हमास अगर जंग खत्म नहीं करता तो गंभीर नतीजे भुगतने होंगे।”
-
“इजरायल ने मेरी शर्तें मान ली हैं, अब बारी हमास की है।”
हमास की प्रतिक्रिया:
हमास ने कहा कि वो जंग खत्म करने पर बातचीत को तैयार है, लेकिन शर्त रखी –
-
गाजा से इजरायली सैनिकों की पूरी तरह वापसी
-
सभी कैदियों की रिहाई
-
गाजा को चलाने के लिए स्वतंत्र फिलिस्तीनी समिति का गठन
छत्तीसगढ़ इनसाइड न्यूज़ के टेलीग्राम चैनल में एड होने के लिए क्लिक करे
ईरान की एंट्री और खामेनेई की अपील
ईरान के सुप्रीम लीडर अली खामेनेई ने बयान दिया –
-
“इजरायल के साथ व्यापार और राजनीतिक रिश्ते खत्म किए जाएं।”
-
“मुस्लिम दुनिया को कूटनीतिक और आर्थिक दबाव बनाना चाहिए।”
-
“जो चुप रहेगा, उसे निष्क्रियता माना जाएगा।”
उन्होंने कहा कि अमेरिका के समर्थन के बावजूद इजरायल के अपराधों का मुकाबला करने का रास्ता खुला है।

बढ़ता खतरा: क्या ईरान-इजरायल सीधी जंग होगी?
नेतन्याहू का गाजा पर पूर्ण कब्जा प्लान, ट्रंप की फाइनल चेतावनी और खामेनेई का कड़ा बयान – तीनों मिलकर संकेत दे रहे हैं कि हालात और बिगड़ सकते हैं।
अगर ईरान सीधे इस संघर्ष में शामिल होता है, तो मध्य-पूर्व में एक और बड़ा युद्ध छिड़ सकता है।

