
Iran port explosion-ईरान के दक्षिणी शहर बंदर अब्बास में स्थित शाहिद राजाई बंदरगाह पर शनिवार, 26 अप्रैल को एक भीषण विस्फोट हुआ, जिसमें 500 से अधिक लोग घायल हो गए। स्थानीय मीडिया के अनुसार, विस्फोट की तीव्रता इतनी अधिक थी कि कई किलोमीटर दूर तक खिड़कियों के शीशे चकनाचूर हो गए। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में विस्फोट के बाद उठता हुआ धुएं का घना गुबार स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है।
प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार, ज्वलनशील पदार्थों के भंडारण में लापरवाही के कारण यह घटना हुई। ईरानी अधिकारियों ने बताया कि विस्फोट शाहिद राजाई पोर्ट के सिना कंटेनर यार्ड में हुआ, जहां ट्रांसपोर्ट कंटेनर्स में तेल और अन्य पेट्रोकेमिकल उत्पाद संग्रहित थे।
शाहिद राजाई बंदरगाह तेहरान से लगभग 1,050 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में स्थित है और होर्मुज जलडमरूमध्य के पास दुनिया के सबसे महत्वपूर्ण तेल मार्गों में से एक पर मौजूद है। यहां से प्रतिदिन लाखों बैरल तेल का परिवहन होता है। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2020 में इसी बंदरगाह पर साइबर हमला हुआ था, जिसने कई दिनों तक संचालन को प्रभावित किया था। अमेरिकी मीडिया ने उस समय दावा किया था कि इस हमले के पीछे इजरायल का हाथ था।
विस्फोट ऐसे समय हुआ है जब ओमान में ईरान और अमेरिका के बीच परमाणु समझौते को लेकर बातचीत जारी है। ईरानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि “हम विस्फोट के कारणों की गहन जांच कर रहे हैं।” अभी तक किसी आतंकी हमले या सैन्य कार्रवाई की आशंका को खारिज किया गया है। विशेषज्ञों के अनुसार, यह घटना ईरान की अर्थव्यवस्था को गंभीर नुकसान पहुँचा सकती है।