
IPL 2025 17 मई से फिर होगा शुरू, फाइनल 3 जून को खेला जाएगा
IPL 2025 का आयोजन अब दोबारा 17 मई से शुरू किया जाएगा। लीग स्टेज के बचे हुए 13 मुकाबले 6 विभिन्न मैदानों पर आयोजित होंगे। इसके बाद प्लेऑफ राउंड 29 मई से शुरू होगा और टूर्नामेंट का फाइनल मैच 3 जून को खेला जाएगा। इस निर्णय की जानकारी BCCI ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर साझा की है।
पाकिस्तान के तनाव के चलते 9 मई को टूर्नामेंट रोकना पड़ा था
9 मई को पाकिस्तान के साथ बढ़े तनाव की वजह से BCCI को IPL को अस्थायी रूप से स्थगित करना पड़ा। बोर्ड ने स्पष्ट किया था कि देश उस समय संघर्ष की स्थिति में था, और ऐसे हालात में क्रिकेट जैसे आयोजन को जारी रखना उचित नहीं होगा।
RCB बनाम LSG से होगी दोबारा शुरुआत
17 मई को RCB और LSG के बीच बेंगलुरु में मुकाबले के साथ टूर्नामेंट की दोबारा शुरुआत होगी। जयपुर, दिल्ली, लखनऊ, मुंबई और अहमदाबाद में बाकी के लीग मुकाबले आयोजित होंगे। लीग स्टेज 27 मई तक चलेगा। इसके दौरान 18 और 25 मई को दो-दो मुकाबले खेले जाएंगे, यानि डबल हेडर होंगे। कुल 11 दिनों में लीग स्टेज के बचे 13 मैच पूरे किए जाएंगे।
धर्मशाला में 8 मई को प्रस्तावित पंजाब बनाम दिल्ली का मुकाबला, पाकिस्तान हमलों के कारण टाल दिया गया था। अब यह मैच 24 मई को जयपुर में खेला जाएगा। प्लेऑफ मैचों के वेन्यू फिलहाल तय नहीं किए गए हैं। पहले योजना थी कि हैदराबाद और कोलकाता में दो-दो प्लेऑफ मुकाबले होंगे।
अहम सवाल-जवाब
1. अभी कितने मैच बचे हुए हैं?
IPL 2025 में कुल 74 मैच खेले जाने थे। 7 मई तक 57 मुकाबले पूरे हो चुके थे। 8 मई को 58वां मैच स्थगित करना पड़ा। यानी अब कुल 17 मैच शेष हैं — जिनमें 13 लीग स्टेज और 4 प्लेऑफ राउंड के हैं।
2. किन टीमों के कितने मैच बाकी हैं?
मुंबई, चेन्नई, कोलकाता और राजस्थान के दो-दो मैच अभी शेष हैं, जबकि बाकी टीमों को तीन-तीन मुकाबले खेलने बाकी हैं। हर टीम को कुल 14 लीग मुकाबले खेलने होते हैं। वर्तमान पॉइंट्स टेबल से टीमों की स्थिति का अंदाजा लगाया जा सकता है।
3. प्लेऑफ की दौड़ में कौन-कौन सी टीमें हैं?
10 में से 3 टीमें — हैदराबाद, चेन्नई और राजस्थान — पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी हैं। बाकी 7 टीमें अब भी प्लेऑफ में पहुंचने की रेस में बनी हुई हैं।
4. क्या विदेशी खिलाड़ी अभी भी भारत में हैं?
नहीं। टूर्नामेंट रोकने के बाद BCCI ने विदेशी खिलाड़ियों और स्टाफ को उनके देश लौटने की अनुमति दी थी। इनमें से कई खिलाड़ी अपने-अपने देशों में वापस चले गए हैं। अब उन्हें फिर से बुलाया जाएगा। हालांकि, ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल को ध्यान में रखते हुए IPL में वापसी से इनकार कर सकते हैं।
5. मई में ही बचे हुए मैच क्यों कराए जा रहे हैं?
IPL हर साल अप्रैल और मई के बीच आयोजित किया जाता है क्योंकि इस समय कोई बड़ी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट सीरीज नहीं होती। अगर बचे हुए मैच मई में न कराए जाते, तो BCCI को सितंबर तक इंतजार करना पड़ता। वहीं, 11 जून से ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल शुरू हो रहा है। इसके तुरंत बाद भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे पर जाएगी, जहां 20 जून से टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। अन्य टीमें भी अगस्त तक व्यस्त हो जाएंगी, इसलिए BCCI ने IPL मई में ही समाप्त करने का निर्णय लिया है।
छत्तीसगढ़ इनसाइड न्यूज़ के वाट्सअप ग्रुप में एड होने के लिए क्लिक करे