
IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) के लीग चरण में अब तक 49 मुकाबले खेले जा चुके हैं। बुधवार को हुए मैच में पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 4 विकेट से हराकर बड़ी जीत दर्ज की। इस हार के साथ ही चेन्नई की प्लेऑफ की उम्मीदें समाप्त हो गईं, जबकि पंजाब की टीम अंकतालिका में टॉप-2 में पहुंच गई है।
चेन्नई ने चेपॉक स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करते हुए 190 रन बनाए थे। पंजाब ने इस लक्ष्य को 19.4 ओवर में 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया। यह चेन्नई की 10 में से 8वीं हार रही। टीम केवल 2 मैच जीत सकी है और अब अधिकतम 12 अंक ही अर्जित कर सकती है, जो प्लेऑफ के लिए पर्याप्त नहीं हैं।
वहीं पंजाब किंग्स को 10 में से यह 6वीं जीत मिली है। टीम के खाते में 3 हार और 1 बेनतीजा मुकाबले के साथ अब कुल 13 अंक हैं और वे दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। अब उसे प्लेऑफ में सीधे प्रवेश के लिए अपने बचे 4 में से केवल 2 मैच जीतने की जरूरत है।
राजस्थान के लिए हर मैच अहम
राजस्थान रॉयल्स का आज मुकाबला मुंबई इंडियंस से है। 10 मैचों में सिर्फ 3 जीत और 7 हार के साथ टीम 6 अंकों पर है और पॉइंट्स टेबल में आठवें स्थान पर है। आज का मुकाबला जीतना राजस्थान के लिए बेहद जरूरी है ताकि उनकी प्लेऑफ की उम्मीदें कायम रह सकें। उन्हें बाकी बचे तीनों मैच भी जीतने होंगे और रन रेट में भी बढ़त बनानी होगी। यदि टीम आज हारती है, तो प्लेऑफ की दौड़ से पूरी तरह बाहर हो जाएगी।
मुंबई के पास टॉप पर पहुंचने का मौका
मुंबई इंडियंस ने 10 में से 6 मैच जीते हैं और उसके पास 12 अंक हैं। अगर वह आज का मैच जीतती है, तो 14 अंकों के साथ तालिका में शीर्ष स्थान पर पहुंच सकती है। हालांकि यदि मुंबई हार जाती है, तो उसे प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए बाकी सभी मैच जीतने होंगे।
ऑरेंज कैप की दौड़
गुजरात के साई सुदर्शन इस सीजन के टॉप रन स्कोरर हैं, जिन्होंने 9 मुकाबलों में 456 रन बनाए हैं। विराट कोहली (RCB) 443 रन के साथ दूसरे स्थान पर हैं। सूर्यकुमार यादव (MI) को आज सिर्फ 30 रन की जरूरत है ऑरेंज कैप हासिल करने के लिए। वहीं, यशस्वी जायसवाल (RR) 31 रन बनाकर इस सूची में टॉप पर पहुंच सकते हैं।
पर्पल कैप और सबसे ज्यादा छक्के
टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट RCB के जोश हेजलवुड ने लिए हैं – 18 विकेट। गुजरात के प्रसिद्ध कृष्णा 17 विकेट लेकर दूसरे और नूर अहमद 15 विकेट के साथ तीसरे स्थान पर हैं। ट्रेंट बोल्ट (MI) आज 3 विकेट लेकर तीसरे स्थान पर आ सकते हैं।
निकोलस पूरन (LSG) ने अब तक 34 छक्कों के साथ सबसे ज्यादा छक्के लगाए हैं। सूर्यकुमार यादव ने 23 और प्रियांश आर्या ने 22 छक्के लगाए हैं।