Indian Share Market Today 8 October: हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत सुस्त रही। शुरुआती मिनटों में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही गिरावट के साथ खुले। हालांकि बाद में दोनों इंडेक्स में मामूली रिकवरी देखने को मिली।
🔹 सेंसेक्स और निफ्टी की ओपनिंग
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 27.24 अंक या 0.03% की गिरावट के साथ 81,899.51 पर खुला।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 50 इंडेक्स 28.55 अंक या 0.11% की गिरावट के साथ 25,079.75 पर ओपन हुआ।
सुबह 9:25 बजे तक सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में हल्की रिकवरी देखी गई और मार्केट हरे निशान में ट्रेड करने लगा।
🔹 आज के टॉप गेनर और लूज़र
सुबह के ट्रेडिंग सेशन में:
टॉप गेनर: टाइटन, इंफोसिस (INFY), टीसीएस, टेक महिंद्रा
टॉप लूज़र: टाटा मोटर्स, पावरग्रिड, इटरनल, सन फार्मा
🔹 पिछले कारोबारी दिन का हाल
मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार में मजबूती देखने को मिली थी।
सेंसेक्स 136.63 अंक (0.17%) बढ़कर 81,926.75 पर बंद हुआ था।
निफ्टी 50 30.65 अंक (0.12%) की तेजी के साथ 25,108.30 पर बंद हुआ।
उस दिन BSE Realty, SME IPO, Private Bank, Oil & Gas, Energy सेक्टर में बढ़त दर्ज की गई थी।
वहीं, Nifty Realty, Midcap 100, Pharma, Midcap 50 भी हरे निशान पर बंद हुए थे।
टॉप गेनर: भारती एयरटेल, HCLTech, ICICI बैंक, HDFC बैंक
टॉप लूज़र: एक्सिस बैंक, टाटा मोटर्स, ट्रेंट, इंफोसिस
🔹 मार्केट मूवमेंट पर नजर
विश्लेषकों का कहना है कि घरेलू और वैश्विक संकेतों के कारण आज बाजार में हल्की अस्थिरता रह सकती है।
अमेरिकी बॉन्ड यील्ड्स और एशियाई बाजारों की चाल का असर भारतीय मार्केट पर भी दिख सकता है।
⚠️ डिस्क्लेमर:
यह रिपोर्ट केवल सूचना के उद्देश्य से है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश निर्णय से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य करें।
