India Loses The Raipur ODI -रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा वनडे खेला गया। मुकाबला रोमांचक रहा, लेकिन टीम इंडिया हार गई। मैदान में उत्साह चरम पर था, लेकिन स्टेडियम की व्यवस्थाएं दर्शकों के लिए भारी परेशानी बन गईं।

ऑनलाइन टिकट वाले दर्शकों को एंट्री नहीं
स्टेडियम में प्रवेश के लिए हार्ड कॉपी टिकट अनिवार्य थी।
दूर-दराज़ से आए कई लोगों को इसकी जानकारी नहीं थी।
स्टेडियम में प्रिंटिंग सुविधा भी मौजूद नहीं थी, इसलिए सैकड़ों दर्शक ऑनलाइन टिकट होने के बावजूद अंदर नहीं जा सके और उन्हें वापस लौटना पड़ा।
खाने-पीने की चीजें 4 गुना महंगी

स्टेडियम में वेंडर्स ने सभी खाद्य पदार्थ MRP से कई गुना दाम पर बेचे:
-
चिप्स – ₹150
-
आइसक्रीम – ₹200
-
समोसा व अन्य स्नैक्स – 3 से 4 गुना कीमत
वेंडर्स का दावा था कि भाव BCCI द्वारा निर्धारित हैं।
सभी बिक्री केवल कैश में हो रही थी, जिससे लोगों को भारी परेशानी हुई।
हर स्टैंड में 20–25% ओवरक्राउडिंग
दर्शकों का इतना बड़ा सैलाब उमड़ा कि लगभग हर स्टैंड में क्षमता से 20–25% अधिक भीड़ भर गई।
सीढ़ियों, गलियारों तक लोग खड़े होकर मैच देखते रहे।
कई परिवार छोटे बच्चों को वापस लेकर लौट गए।
एक दर्शक के शब्दों में— “ये क्रिकेट मैच नहीं, भगदड़ जैसा माहौल था।”
मैच के बीच खुलेआम ब्लैक में बिके टिकट
मैच के दौरान टिकट दलालों ने खुलेआम ब्लैक में टिकट बेचे।
-
₹3,500 का टिकट ₹8,000 में
-
₹2,500 का टिकट ₹5,000 में
-
एक दर्शक ने ₹10,000 में टिकट खरीदा जो बाद में फ्री वाला निकला
अव्यवस्था के कारण दफ्तरों में कामकाज ठप
मैच ड्यूटी के कारण कलेक्टोरेट, तहसील, नगर निगम सहित सरकारी दफ्तर सूने पड़े रहे।
अधिकांश अफसरों की ड्यूटी मैच और SIR सर्वे में लगी थी, इसलिए बुधवार को SDM, तहसीलदार, नायब तहसीलदार तक ऑफिस नहीं पहुंचे।
गेट पर धक्का-मुक्की, कई दर्शक बिना टिकट घुसे
गेट नंबर 6 पर भीड़ बढ़ने के बाद कुछ युवकों ने सुरक्षाकर्मियों को धक्का देकर अंदर घुसने की कोशिश की।
कई लोग बिना टिकट ही अंदर पहुंच गए।
कुछ युवकों ने तो दीवार फांदकर स्टेडियम में प्रवेश कर लिया।
इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।
मैच के पहले और बाद में लंबा जाम

स्टेडियम तक आने वाले रास्तों—सेरीखेड़ी, नवागांव मोड़ और आस-पास के इलाकों में कई किलोमीटर लंबा जाम लगा रहा।
दर्शकों ने कहा कि मैच से ज्यादा चर्चा अव्यवस्था और ब्लैक मार्केटिंग की रही।
कोहली से मिलने के लिए मैदान में घुसा फैन

दूसरी पारी के दौरान एक दर्शक सुरक्षा घेरे को तोड़कर सीधे मैदान में घुस गया।
वह विराट कोहली के पास जाकर घुटनों के बल बैठ गया।
कोहली ने तुरंत उसे उठाया, इसके बाद सुरक्षा कर्मियों ने उसे बाहर ले गए।
दो और दर्शकों ने दूसरी पारी में बार-बार सुरक्षा घेरा पार करने की कोशिश की।
2023 में रोहित शर्मा से मिलने के लिए घुसा था 13 साल का फैन
ऐसा ही वाक्या 21 जनवरी 2023 को हुआ था, जब न्यूजीलैंड के खिलाफ रायपुर वनडे में एक 13 वर्षीय बच्चा मैदान में घुसकर रोहित शर्मा से लिपट गया था।
रोहित ने तब बच्चे पर किसी कार्रवाई की मांग नहीं की थी।
